- Back to Home »
- Politics »
- मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का बीजेपी पर तेज हमला....जो लोग पंडाल नहीं बना सकते हैं, वह देश को बनाना चाहते हैं?
मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का बीजेपी पर तेज हमला....जो लोग पंडाल नहीं बना सकते हैं, वह देश को बनाना चाहते हैं?
Posted by : achhiduniya
22 July 2018
1993 में विक्टोरिया हाउस के बाहर कांग्रेस के 13 यूथ वर्कर को मार दिया गया था। जिसके बाद से हर साल शहीदी दिवस मनाया जाता है। कोलकाता में टीएमसी की वार्षिक शहीदी दिवस रैली में तृणमूल कांग्रेस की मुखिया और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि 2019 के लोकसभा चुनाव में बंगाल रास्ता दिखाएगा। ममता बनर्जी ने मिदनापुर रैली में पीएम मोदी के भाषण के दौरान पंडाल गिरने की घटना का संदर्भ देते हुए बीजेपी पर तंज कसा और कहा कि जो लोग पंडाल नहीं बना सकते हैं, वह देश को बनाना चाहते हैं? इसी सप्ताह बंगाल के मिदनापुर में पीएम मोदी की रैली के दौरान पंडाल गिरने से करीब 90 लोग घायल हो गये थे। रैली के दौरान ही ममता बनर्जी ने कहा कि तृणमूल कांग्रेस आगामी 15 अगस्त से मोदी सरकार के खिलाफ 'बीजेपी हटाओ, देश बचाओ' अभियान की शुरुआत करेगी। 19 जनवरी को एक मेगा रैली का आयोजन किया जाएगा जिसमें देश के विभिन्न हिस्सों से राजनेता शामिल होंगे। उन्होंने कहा कि हम 2019 के लोकसभा चुनाव में पश्चिम बंगाल से सभी 42 सीटें जीतेंगे। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने केंद्र की सत्ता से बीजेपी को उखाड़ फेंकने का संकल्प लिया और भविष्यवाणी की कि पीएम नरेंद्र मोदी की पार्टी को 2019 के लोकसभा चुनाव में बड़ा झटका मिलेगा और पार्टी सौ सीटों के भीतर सिमट कर रह जाएगी।