- Back to Home »
- National News »
- कांग्रेस वर्किंग कमेटी की बैठक मे सोनिया की हुंकार,राहुल की कार्यकर्ताओ को चेतावनी.....
Posted by : achhiduniya
22 July 2018
कांग्रेस पार्टी की भूत पूर्व अध्यक्षा व वरिष्ठ नेता सोनिया गांधी ने आज नरेंद्र मोदी सरकार पर तीखा हमला बोला और कहा कि इस इस सरकार की उलटी गिनती शुरू हो चुकी है। सोनिया गांधी ने यह भी कहा कि देश की जनता को उस खतरनाक शासन से बचाना होगा है जो भारत के लोकतंत्र को संकट में डाल रहा है। उन्होंने भारत के वंचितों और गरीबों पर निराशा और डर के शासन को लेकर लोगों को आगाह किया। उन्होंने कहा, पूरा देश देख रहा है कि प्रधानमंत्री अपने पद की गरिमा को धूमिल कर रहे हैं। उनकी हड़बड़ाहट इस बात का सबूत है कि भाजपा की उलटी गिनती शुरू हो गई है। हार का सामना कर रहे मोदी जी शायद इस देश की सच्चाई को देख नहीं पा रहे। वही कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा, मैं बड़ी लड़ाई लड़ रहा हूं।
सबको पार्टी फोरम में बोलने का अधिकार है, लेकिन पार्टी का कोई नेता गलत बयान देता है, तो मैं कार्रवाई करने में हिचकूंगा नहीं। अनुमान है कि राहुल गांधी पार्टी नेता शशि थरूर के बयान को लेकर नाराज हैं। शशि थरूर ने पिछले दिनों कहा था कि बीजेपी 2019 में जीतती है,तो भारत हिंदू पाकिस्तान बन जाएगा। उन्होंने कहा कि इस देश में मुसलमानों से ज्यादा गाय सुरक्षित महसूस कर रही हैं। पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने किसानों की दोगुनी आय को मोदी सरकार का जुमला बताया। ये सभी नेता कांग्रेस वर्किंग कमेटी की बैठक में बोल रहे थे। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल के नेतृत्व में आज नवगठित कांग्रेस कार्यसमिति की पहली बैठक हुई।