- Back to Home »
- National News »
- राज्यसभा में आरटीआई संशोधन बिल पर तनातनी .....
Posted by : achhiduniya
19 July 2018
मॉनसून सत्र के दौरान मोदी सरकार द्वारा राज्यसभा में आरटीआई संशोधन बिल पेश किया जाएगा। प्रस्तावित संशोधन के मुताबिक़, सूचना आयुक्तों के लिए वेतन, भत्ते और सेवा शर्तें केंद्र के निर्देशों पर तय होंगी। अब इसके खिलाफ में आवाजें उठने लगी हैं। कई आरटीआई कार्यकर्ताओं ने इस संशोधन का विरोध किया है। उनका कहना है कि इससे क़ानून कमज़ोर होगा। आरटीआई कार्यकर्ताओं के विरोध के बाद अब कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने भी इसका विरोध किया है और साथ ही यह अपील की है कि सरकार के इस संशोधन को हर भारतीय को विरोध करना चाहिए। राहुल गांधी ने गुरुवार को ट्वीट किया और कहा कि, हर भारतीय को सच जानने का अधिकार है। बीजेपी लोगों से सच्चाई छुपाने में यक़ीन रखती है और चाहती है कि जनता सत्ता में बैठे लोगों से सवाल न करे। RTI एक्ट में प्रस्तावित संशोधन इसे बेकार बना देंगे। इसका हर भारतीय को विरोध करना चाहिए। प्रस्तावित संशोधन के अनुसार सीआईसी और सूचना आयुक्तों के लिए वेतन, भत्ते और सेवा शर्तें उसी तरह होंगी जैसे केंद्र सरकार द्वारा निर्धारित किया जाएगा।