- Back to Home »
- Entertainment / AjabGajab »
- थोड़ी मजाक बाजी हो जाए.....
Posted by : achhiduniya
20 July 2018
@ एक मोटी औरत डॉक्टर के पास गई और बोली- डॉक्टर साहब आपने तो कहा था कि खेलने से मोटापा कम होता है पर मेरा तो बिल्कुल कम नहीं हुआ। डॉक्टर- कौन सा खेल खेलती है आप ? मोटी औरत- "ताश। डाक्टर बेहोश.......@ पड़ोसी: यार, तेरे घर से रोज हँसी की आवाज आती है...इस खुशहाल ज़िंदगी का क्या राज है? आदमी: मेरी बीवी मुझे जुतों से मारती है, लग जाएँ तो वो हसती है, ना लगे तो मै हसता हूँ..भगवान की कृपा है हँसी ख़ुशी जिंदगी गुजर रही है
@ एक शहरी लड़का नदी में बत्तखों पर निशाना लगा रहा था। निसाना चुक गया और पानी भर रही एक देहाती महिला का घड़ा फुट गया। वह उस स्त्री के पास गया और बोला 'sorry for that' उस औरत ने एक झन्नाटेदार थप्पड़ मारा, दहिजरा के नाति ! एक तौ घड़ा फोरि दिहिस ऊपर से कहत है 'साडी फार देब,अरे हम तोहार करेजा निकार लेब।
@ एक वो "वक़्त" था..जब "कान्हा" बाँसुरी बजाते और सारी "गोपियाँ" घर से बाहर निकल आती थी...और एक आज है जब "कचरेवाला" आके "सीटी" बजाता है..और सब "महिलाएँ" घर के बाहर.. @ सेलो टेप हो या सम्बन्ध ...अंत में ऐसे न छोड़ देना,कि वापिस ढूंढ़ने के लिये खरोचना पड़े।