- Back to Home »
- Politics »
- अविश्वास प्रस्ताव लेकिन हम साथ–साथ है... शिवसेना + बीजेपी
Posted by : achhiduniya
19 July 2018
संसद मे कांग्रेस द्वारा पेश किए गए अविश्वास प्रस्ताव की उठापटक के बीच बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे को गुरुवार को फोन किया। शाह ने उद्धव से कहा कि वे अविश्वास प्रस्ताव के दौरान सरकार का साथ दें। इसपर उद्धव ने उन्हें आश्वासन दिया कि उनकी पार्टी एनडीए का हिस्सा है और अविश्वास प्रस्ताव के दौरान मोदी सरकार का ही साथ देगी। शिवसेना ने अपने सांसदों के लिए व्हिप जारी किया है, जिसमें कहा गया है कि शिवसेना के सांसद अविश्वास प्रस्ताव के दौरान मोदी सरकार के पक्ष में वोट करें। बीजेपी ने उम्मीद जतायी है कि नरेंद्र मोदी सरकार के खिलाफ विपक्ष की ओर से लाये गए अविश्वास प्रस्ताव पर शुक्रवार को होने वाले मत विभाजन में सरकार को 314 सांसदों का समर्थन मिलेगा।
पार्टी नेताओं के आकलन के मुताबिक सरकार को एनडीए के घटक दलों के अलावा अंबुमणि रामदास की अगुवाई वाले पीएमके और राजू शेट्टी के नेतृत्व वाले स्वाभिमानी पक्ष से भी समर्थन मिलने की उम्मीद है। संसदीय कार्य मंत्री अनंत कुमार ने संवाददाताओं से बातचीत में कहा कि एनडीए एकजुट है और अविश्वास प्रस्ताव के खिलाफ मतदान करेगा। उन्होंने कहा,हमें एनडीए के बाहर के दलों से भी समर्थन मिलने की उम्मीद है। यह अजीब है कि बीजेपी के अकेले दम पर बहुमत हासिल करने और 21 राज्यों में सत्तासीन होने के बावजूद विपक्ष अविश्वास प्रस्ताव लाया है।