- Back to Home »
- Politics »
- काबलियत के हिसाब से होगा कांग्रेस मे 2019 के चुनाव टिकट का बटवारा.....
Posted by : achhiduniya
05 August 2018
प्रदेश में कांग्रेस 2019 के
लोकसभा चुनाव में चुनिंदा सीटों पर ही चुनाव लड़ने की बात सामने आ रही है। उत्तर
प्रदेश में इस बार कांग्रेस से
टिकट चाहने वालों को पहले खुद को साबित करना होगा। उनकी सीट के लिए कांग्रेस
गठबंधन की बाकी पार्टियों से तब ही बात करेगी, जब वे यह
बताने में सफल होंगे कि उनकी दावेदारी से सपा-बसपा के संभावित उम्मीदवारों को कोई
दिक्कत नहीं है। इस फॉर्म्युले के लागू होने के बाद कम ही उम्मीद है कि नए चेहरों
पर कांग्रेस दांव लगाएगी। चुनाव लड़ने वाले ज्यादातर बड़े ही नाम होंगे। इसके
अलावा लोकल स्तर पर अगर प्रत्याशी की स्वीकार्यता होगी तो अन्य दलों के कार्यकर्ता
भी उसके लिए चुनाव में सहयोग करेंगे। इसके अलावा कांग्रेस यह भी सोच रही है कि
कमजोर प्रत्याशी के लिए सीट की दावेदारी करने का मतलब यह भी हो सकता है कि वह सीट बीजेपी
के खाते में जा सकती है,लेकिन कांग्रेस की मंशा है कि सीट
बीजेपी के हिस्से न जाएं भले ही इन पर सपा या बसपा का प्रत्याशी लड़े और जीते।
जानकारों के मुताबिक कांग्रेस की रणनीति यही होगी कि गठबंधन की सूरत में कांग्रेस उन ही सीटों को अपने हिस्से में ले, जहां पर उसके उम्मीदवार सपा-बसपा की तुलना में बेहतर हों और पार्टी चुनाव जीतने की स्थिति में हो। ऐसे में माना जा रहा है कि 2009 के चुनाव में जीतने वाले पार्टी के वह नेता जो इस बार भी चुनाव जीतने की स्थिति में हों, उन्हीं के लिए पार्टी दावेदारी करेगी। दावेदारी के पहले उम्मीदवार को लोकल स्तर पर यह साबित करना होगा कि सपा-बसपा के संभावित उम्मीदवारों को उसकी दावेदारी से दिक्कत नहीं है बल्कि वे साथ आकर उसकी मदद करेंगे।
जानकारों के मुताबिक कांग्रेस की रणनीति यही होगी कि गठबंधन की सूरत में कांग्रेस उन ही सीटों को अपने हिस्से में ले, जहां पर उसके उम्मीदवार सपा-बसपा की तुलना में बेहतर हों और पार्टी चुनाव जीतने की स्थिति में हो। ऐसे में माना जा रहा है कि 2009 के चुनाव में जीतने वाले पार्टी के वह नेता जो इस बार भी चुनाव जीतने की स्थिति में हों, उन्हीं के लिए पार्टी दावेदारी करेगी। दावेदारी के पहले उम्मीदवार को लोकल स्तर पर यह साबित करना होगा कि सपा-बसपा के संभावित उम्मीदवारों को उसकी दावेदारी से दिक्कत नहीं है बल्कि वे साथ आकर उसकी मदद करेंगे।

