- Back to Home »
- Tours / Travels »
- स्वतन्त्रता दिवस पर भारतीय रेल ट्रैक पर दौड़ेगी भाप इंजन वाली तिरंगा ट्रेन....
Posted by : achhiduniya
11 August 2018
भारतीय रेल 15 अगस्त के दिन ट्रैक पर ऐसी ट्रेन चलाने जा रही है जिसका नाम तिरंगा ट्रेन है। जब यह ट्रैक पर दौड़ेगी तो ऐसा लगेगा कि ट्रेन नहीं बल्कि ट्रैक पर तिरंगा हवा में लहरा रहा है। सबसे बड़ी बात तो यह है कि इस ट्रेन को चलाने के लिए भाप वाला इंजन इस्तेमाल किया जाएगा। यमुनानगर के जगाधरी रेलवे वर्कशाप में तैयार हो रही तिरंगा ट्रेन लोगो के अकर्षण का केंद्र बनने जा रही है। 15 दिन पहले यहां आई ट्रेन को लगभग 150 कर्मचारियों ने मिलकर इसे ऐसा तैयार कर दिया है।
इस ट्रेन की खासियत तो यह है कि इसे तिरंगे की तरह सजाया गया है। हालांकि डिब्बों को साइडों से केसरिया सफेद और हरा रंग दिया है जबकि इन डिब्बे के बीच में नीला कर उसे चक्र का रूप दे दिया है और यह ट्रेन 15 अगस्त को दिल्ली से ट्रैक पर चलाई जाएगी। इस ट्रेन को नई तकनीक से तैयार किया गया है। इस ट्रेन को देश के प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी हरी झंडी दे सकते हैं।
इस ट्रेन की खासियत यह है कि इसे पेंट से नहीं बल्कि ऐसे पेपर से तैयार किया है जो चलती ट्रेन में बाहर से ऐसा प्रतीत होगा कि तिरंगा हवा में लहरा रहा है। रेलवे वर्कशॉप में आठ बोगियों वाली यह तिरंगा ट्रेन बनकर तैयार हो चुकी है।


