- Back to Home »
- Judiciaries »
- कानून-व्यवस्था की स्थिति बिगड़ने पर सरकार वॉट्सऐप, फेसबुक और इंस्टाग्राम पर लगा सकती है रोक....
Posted by : achhiduniya
07 August 2018
फेसबुक, वॉट्सऐप और इंस्टाग्राम के जरिए लोग अफवाह फैलाते हैं, जिसकी वजह से देश में घटनाएं होती हैं। सरकार इसे रोकने की हर संभव कोशिश कर रही है। सरकार ने इसे लेकर फेसबुक और वॉट्सऐप को नोटिस भी जारी किया था। राष्ट्रीय सुरक्षा और कानून-व्यवस्था की स्थिति बिगड़ने पर सरकार वॉट्सऐप, फेसबुक और इंस्टाग्राम जैसे सोशल ऐप को ब्लॉक करने की संभावनाएं तलाशी जा रही है। सरकार ने टेलीकॉम ऑपरेटर्स और इंटरनेट सेवा प्रदाता कंपनियों से इस मामले में तकनीकी जानकारी मांगी है। टेलीकॉम विभाग ने सभी को पत्र लिखकर पूछा है कि अगर राष्ट्रीय सुरक्षा खतरे में है, तो क्या इन्हें ब्लॉक किया जा सकता है? सरकार अब इस पर विचार कर रही है कि हालात बिगड़ने पर क्या ऐसे मोबाइल ऐप और सोशल नेटवर्क को ब्लॉक किया जा सकता है।
18 जुलाई को दूरसंचार विभाग ने ऑपरेटर्स को पत्र लिखकर आईटी कानून की धारा 69ए के तहत सोशल ऐप्स को ब्लॉक करने पर राय मांगी थी। सरकार के पास यह अधिकार है कि वह किसी भी सोशल नेटवर्क को ब्लॉक कर सके,लेकिन ऐसा उस स्थिति में हो सकता है जब नेटवर्क पर कोई आपत्तिजनक कंटेंट डाला जाए। आईटी एक्ट (संशोधित) 2008 की धारा 69-ए के तहत सरकार के पास यह अधिकार है कि वह इंटरनेट पर आपत्तिजनक कंटेंट को ब्लॉक कर सके। अगर सरकार को लगता है कि वह किसी कंटेंट से राज्य की सुरक्षा, भारत की संप्रभुता या अखंडता को खतरा है तो सरकार उस कंटेट को ब्लॉक कर सकती है। साथ ही विदेशी संबंध बिगड़ने जैसे हालात में भी इसे ब्लॉक किया जा सकता है।

