- Back to Home »
- Sports »
- पति के साथ चाय और समोसे बेचने पर मजबूर राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय कराटे चैंपियनशिप..वंदना सूर्यवंशी
Posted by : achhiduniya
05 August 2018
राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय चैंपियनशिप में 50 से भी ज्यादा मेडल अपने नाम करने वाली कराटे चैंपियन रह चुकीं वंदना सूर्यवंशी चाय का ठेला लगाकर अपने और परिवार के लिए दो वक्त की रोटी जुटा रही हैं। वंदना के इस कारनामे के बाद उन्हें आदिम जाति कल्याण विभाग के छात्रावास में छात्राओं को सेल्फ डिफेंस सिखाने की नौकरी मिली थी। वंदना ने छात्रावास की लड़कियों को सेल्फ डिफेंस की ट्रेनिंग दी, लेकिन नए सहायक आय़ुक्त के आते ही वंदना को ट्रेनर के पद से हटा दिया गया। बिना कारण पद से हटाने के साथ ही वंदना को 6 महीने का वेतन भी नहीं दिया गया।
वंदना ने लगातार तीन महीनों तक अधिकारियों के चक्कर लगाए पर अधिकारियों ने पूरे मामले पर चुप्पी साध ली है। वंदना ने 6 महीने के वेतन ना देने को लेकर एसडीएम से भी गुहार लगाई है पर अब तक वंदना की कोई मदद नहीं सकी है। वंदना अब कलेक्ट्रेट में पति के साथ चाय और समोसे बेचकर परिवार का गुजर बसर कर रही हैं। वंदना चाहती हैं कि भले ही उन्हें मेहनताना ना दिया जाए, लेकिन छात्राओं की सुरक्षा के लिए ही सही कम से कम छात्रावास में ट्रेनिंग की इजाजत ही दे दी जाए।

