- Back to Home »
- Job / Education »
- टेलीकॉम क्षेत्र में सरकार की योजना से 40 लाख रोजगार के अवसरों का होगा सृजन....
Posted by : achhiduniya
27 September 2018
केंद्रीय मंत्रिमंडल ने बुधवार को नयी
दूरसंचार नीति को मंजूरी दे दी। इस नयी नीति को राष्ट्रीय डिजिटल संचार नीति
(एनडीसीपी), 2018 का नाम दिया गया है। नीति के मसौदे के तहत
एनडीसीपी द्रुत गति की ब्रॉडबैंड पहुंच बढ़ाने, 5 जी और
आप्टिकल फाइबर जैसी आधुनिक प्रौद्योगिकी के उचित मूल्य में इस्तेमाल पर केंद्रित
है। मसौदे में कर्ज के बोझ से दबे दूरसंचार क्षेत्र में नयी जान फूंकने के लिए
स्पेक्ट्रम शुल्क आदि को तर्कसंगत बनाने का प्रस्ताव किया गया है।
इससे पहले
दूरसंचार सचिव अरुणा सुंदरराजन ने रविवार को कहा था कि 5जी
सेवाओं के लिये स्पेक्ट्रम नीलामी 2019 की दूसरी छमाही में
हो सकती है. सुंदरराजन ने कहा था कि वर्तमान स्थिति के मुताबिक यह (5जी स्पेक्ट्रम आवंटन) अगले साल की दूसरी छमाही में होने की उम्मीद है।
उन्होंने कहा कि 5जी सेवाओं से दूरसंचार कंपनियों को तेजी से
बदलती बाजार परिस्थिति और अगली पीढ़ी की मोबाइल सेवाओं में मौजूद बेहतर कारोबारी
संभावनाओं का लाभ लेने में मदद मिलेगी और वह इस क्षेत्र में अपनी बेहतर उपस्थिति
दर्ज करा सकेंगी।
प्रस्तावित नयी दूरसंचार नीति में सभी को 50 मेगाबिट प्रति सेकेंड की गति वाले ब्रॉडबैंड की पहुंच उपलब्ध कराने,
5जी सेवाओं तथा 2022 तक 40 लाख नए रोजगार के अवसरों के सृजन का प्रावधान है।