- Back to Home »
- Entertainment / AjabGajab »
- बड़बोला पन पड़ा महंगा....चुकाने होंगे 10 करोड़
Posted by : achhiduniya
22 October 2018
2008 में हुई एक शूटिंग के दौरान हुई घटना की बात जब तनुश्री ने कही तो नाना पाटेकर,गणेश आचार्य के साथ कई लोग घिर गए। इस मामले में जहां कई बड़ी हस्तियां तनुश्री के साथ खड़ी थीं वहीं राखी सावंत ने मीडिया के सामने तनुश्री को ड्रग एडिक्ट कहा था, इतना ही नहीं राखी ने उनके बारे में कई बातें कही थी, यह वीडियो जमकर वायरल हुआ था। अब इसी आधार पर तनुश्री ने राखी पर मानहानि का मुकदमा दायर कर दिया है। राखी ने भी शायद नहीं सोचा होगा कि बिना सोचे समझे बोलने की आदत पर उन्हें करोड़ों का नुकसान झेलना होगा। खुद पर की गई बयानबाजी और राखी सावंत के बयानों से आहत तनुश्री ने राखी पर मानहानि का केस दर्ज कराया है। इसके साथ ही उन्होंने राखी से पूरे दस करोड़ रुपए की मांग की है।
राखी ने कहा था कि तनुश्री ड्रग्स लेकर अपनी वैन में पड़ी थीं तब गणेश आचार्य के कहने पर वह गाना उन्होंने पूरा किया था। राखी सावंत का वो इंटरव्यू काफी वायरल हुआ था। इसमें राखी ने कहा, तनु ने फिल्म के गाने को शूट किया था,लेकिन उसे बीच में छोड़ दिया। उसके बाद मेरे पास कोरियोग्राफर गणेश आचार्य का फोन आया, उन्होंने बस इतना कहा, तुम सेट पर आओ, गाना करना है। जिसके बाद वह तुरंत सेट पर पहुंच गई थी। इस घटना को सुनाते हुए राखी ने कई बार तनुश्री के लिए अपशब्दों का इस्तेमाल किया था।