- Back to Home »
- Tours / Travels »
- बसों की छत पर लगे फिल्टर करते आस-पास के 10 मीटर की ऊंचाई तक हवा को शुद्ध......
Posted by : achhiduniya
09 November 2018
ब्रिटेन के सबसे बड़े बस और रेल ऑपरेटर ग्रुप ‘गो अहेड’ ने ऐसी बस तैयार की है, जो चलते-चलते आस-पास की हवा को भी साफ कर सकती है। इस बस का नाम ‘ब्लूस्टार’ रखा गया है। दरअसल, इस बस की छत पर एयर फिल्टर लगे हैं। कंपनी के मुताबिक, ब्लूस्टार की छत पर लगे फिल्टर बस के टायर और ब्रेक से उड़ने वाली धूल,सड़क और आस-पास की हवा में मौजूद धूल के छोटे-छोटे पार्टिकल को अपनी तरफ
खींचते हैं और फिर साफ हवा छोड़ते हैं। कंपनी का दावा है कि जैसे-जैसे बस आगे
बढ़ती जाती है। वह अपने आस-पास की हवा फिल्टर कर देती है। कंपनी ने यह भी दावा
किया कि इस बस में लगे फिल्टर हवा में मौजूद छोटे-छोटे पार्टिकल को 99.5% तक निकाल
सकते हैं। गो अहेड के चीफ एक्जिक्यूटिव डेविड ब्राउन के अनुसार इस बस को न सिर्फ
भीड़ के समाधान के रूप में, बल्कि एयर पॉल्यूशन की समस्या के
समाधान के रूप में भी देखा जाना चाहिए। उन्होंने बताया, यह
बस 10 मीटर की ऊंचाई तक की हवा को साफ कर सकती है। एक बस एक साल में 25 ओलंपिक
स्विमिंग पूल के आकार के बराबर मात्रा में हवा साफ कर सकती है। ब्लूस्टार बस को
तीन महीने के ट्रायल पर ब्रिटेन के सिर्फ साउथ हैम्पटन शहर में शुरू किया गया है।
इसके बाद बस के फिल्टर निकालकर देखा जाएगा कि कितने पार्टिकल्स इसकी मदद से हटाए
गए। डेविड ब्राउन ने बताया कि अगर बस का ट्रायल सफल होता है तो 4,600 अन्य बसों की छत पर भी फिल्टर लगाए जाएंगे, जो
साउथ हैम्पटन शहर को 2020 तक क्लियर एयर जोन बनाने में मदद करेंगे। [आभार]