- Back to Home »
- Technology / Automotive »
- दुनिया का पहला फोल्डेबल स्मार्टफोन लॉन्च.....
Posted by : achhiduniya
02 November 2018
चीनी कंपनी रॉयल कॉर्पोरेशन ने दुनिया का पहला
फोल्डेबल यानी की नोटबुक या डायरी की तरह खुलने और बंद होने वाला स्मार्टफोन लॉन्च
कर दिया है। फोन का नाम Flexpai रखा गया है। Royole ने कहा कि उन्होंने फोन को तकरीबन 200,000 बार खोला
और बंद किया और फोन बिल्कुल सही चला। आसान शब्दों में इस फोन को समझा जाए तो ये एक
नोटबुक की तरह है जिसके चारो तरफ स्क्रीन दिया गया है। इसे आप ठीक नोटबुक की तरह खोल और बंद कर सकते
हैं। डिवाइस में नेक्स्ट जनरेशन स्नैपड्रैगन 8150 दिया गया है जिसे ऑफिशियली क्वालकॉम
के जरिए खुलासा किया गया था।
फोन में 6 जीबी रैम और 128 जीबी का स्टोरेज दिया गया
है जिसे माइक्रो एसडी कार्ड की मदद से 256 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। वहीं 515
जीबी स्टोरेज उन लोगों के लिए जिन्हें ज्यादा स्टोरेज की जरूरत है। कैमरे के मामले
में फोन में 16 मेगापिक्सल का मेन सेंसर और 20 मेगापिकस्ल का सेकेंडरी सेंसर दिया
गया है,जो टेलीफोटो लेंस के साथ आता है। फोल्ड करने के बाद
इसे सेल्फी कैमरे के तौर पर इस्तेमाल किया जा सकता है तो वहीं बाद में रियर कैमरा।
डिवाइस में यूएसबी टाइप सी पोर्ट की सुविधा दी गई है लेकिन फोन में 3.5mm का हेडफोन जैक नहीं दिया गया है। वहीं फोन की बैटरी 3800mAh है।