- Back to Home »
- Judiciaries »
- ऐश्वर्या और तेजप्रताप यादव के तलाक की असली वजह आई सामने.....
Posted by : achhiduniya
04 November 2018
बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेजप्रताप यादव ने शुक्रवार को अपनी शादी के पांच महीने के बाद ही पत्नी ऐश्वर्या से तलाक लेने के लिए पटना सिविल कोर्ट में याचिका दायर की है। इस मामले की अगली सुनवाई 29 नवंबर को होगी। ऐश्वर्या से तलाक के फैसले के बाद लालू फैमिली और पूर्व सीएम दारोगा प्रसाद राय के परिवार में उथल-पुथल मच गई है। तेजप्रताप यादव की शादी बिहार के पूर्व सीएम दारोगा प्रसाद राय की पोती और पूर्व मंत्री चंद्रिका राय की बेटी ऐश्वर्या राय के साथ 12 मई 2018 को हुई थी। इस शादी में लगभग 50 हजार लोगों शामिल हुए थे।
तेजप्रताप यादव ने तलाक की अर्जी में अपनी पत्नी ऐश्वर्या
राय पर गंभीर आरोप लगाए हैं। तेज ने अपनी अर्ज़ी में लिखा कि ऐश्वर्या उनपर अपने पिता चंद्रिका राय को छपरा से लोकसभा
टिकट दिलवाने का दबाव बना रही थीं। उन्होंने लिखा है,ऐश्वर्या
बोलती थीं कि अगर छपरा से मेरे पिता को टिकट नहीं मिला तो तुम से शादी का क्या
फायदा। इसके लिए वो लगातार दबाव बना रही थीं।
अपनी अर्जी में तेजप्रताप ने तीन
मांगें की हैं। पहला- हिन्दू विवाह अधिनियम 13 (1) (1a) के तहत तलाक। दूसरा
अधिनियम 14(1) के
तकत शादी के एक साल के अंदर तलाक की मांग और तीसरा धारा 22 के
तहत अदालत में सुनवाई की प्रक्रिया बंद कमरे में और इसको प्रकशित नहीं करने की
मांग।