- Back to Home »
- National News »
- वियतनाम में भारतीय समुदाय के लोगों को निवेशक और सांस्कृतिक राजदूत के रूप में साथ जुड़ने के लिए प्रेरित किया राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने...
वियतनाम में भारतीय समुदाय के लोगों को निवेशक और सांस्कृतिक राजदूत के रूप में साथ जुड़ने के लिए प्रेरित किया राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने...
Posted by : achhiduniya
20 November 2018
वियतनाम में भारतीय समुदाय के लोगों की द्विपक्षीय सहयोग बढ़ाने में अहम भूमिका निभाने के लिए राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने सराहना की तथा उनसे भारत के साथ जुड़ने, सहयोग तथा आगे बढ़ने के लिए नए अवसरों का लाभ उठाने को कहा। राष्ट्रपति ने यहां भारतीय समुदाय के एक कार्यक्रम में कहा, मैं आपको इस यात्रा में ज्ञान का साझेदार, निवेशक के तौर पर और सांस्कृतिक राजदूत के रूप में साथ जुड़ने के लिए प्रेरित करता हूं। उन्होंने कहा कि भारत सरकार ने वस्तु एवं सेवा कर लागू करने सहित अनेक अहम आर्थिक सुधार किए हैं।
राष्ट्रपति ने उन्हें 21 से
23
जनवरी के बीच वाराणसी में आयोजित प्रवासी भारतीय दिवस में आने का न्योता देते हुए
कहा कि जो नीतिगत कदम उठाए गए हैं। उससे भारत ने पिछले चार वर्ष में विश्व बैंक की
सूची में लंबी छलांग लगाई है। इसके साथ ही उन्होंने भारत-वियतनाम की मित्रता की
सराहना भी की। उन्होंने कहा,
बेहद मुश्किल वक्त में हमारे लोग एक दूसरे के साथ खड़े रहे।
हमारे महान नेताओं-महात्मा गांधी तथा राष्ट्रपति हो चिन मिन्ह ने हमें साझा पथ पर
चलने की राह दिखाई है।