- Back to Home »
- Health / Kitchen »
- कही रद्द न हो जाए आपका गैस कनेक्शन,जल्द करे यह काम.......?
Posted by : achhiduniya
17 November 2018
केंद्र सरकार ने गैस एजेंसियों से केवाईसी के तहत आधार नंबर जमा
नहीं करने वाले और गिव इट अप स्किम को अपनाने वाले लोगों की जानकारी मांगी है। सरकार
ने तीन साल पहले गैस कनेक्शनों को बैंक खाते से जोड़ने की योजना शुरू की थी। ताकि
सब्सिडी का लाभ सीधे लाभार्थी को मिल सके,लेकिन 3 वर्ष बाद भी बहुत सारे लोगों ने अपने
केवाईसी अपडेट नहीं किए हैं और ये लोग गैस सब्सिडी का लाभ भी नहीं उठा पा रहे हैं।
गैस कंपनिया भारत गैस, एचपी
गैस और इंडेन गैस ने 30
नवंबर तक सभी ग्राहकों को केवाईसी पूरा करने के लिए कहा है। अगर ग्राहकों की तरफ
से तय तारीख तक केवाईसी अपडेट नहीं किया जाता तो ऐसे कस्टमर का गैस कनेक्शन रद्द
किया जा सकता है और उन्हें 1 दिसंबर से गैस की डिलीवरी नहीं की जाएगी।
गिव इट अप
अपनाने वाले ग्राहकों को केवाईसी इसलिए पूरा करने के लिए कहा गया है ताकि फर्जी
ग्राहकों का कनेक्शन बंद किया जाए और असल ग्राहकों को गैस सिलेंडर आसानी से मिल
सके। इसके अलावा ऐसे लोग भी सब्सिडी का फायदा ले रहे हैं जिनकी इनकम 10 लाख
रुपये सालाना से अधिक है। जिन लोगों ने केवाईसी अपडेट नहीं किया है उनमें सबसे
ज्यादा दिल्ली, उत्तर
प्रदेश और महाराष्ट्र के लोग शामिल हैं। केवाईसी के लिए आप आधार, ड्राइविंग
लाइसेंस, लीज
एग्रीमेंट, वोटर
आईडी, टेलीफोन/इलेक्ट्रिसिटी/वाटर
बिल, पासपोर्ट, राशन
कार्ड, फ्लैट
अलॉटमेंट और पजेशन लेटर, एलआईसी
पॉलिसी, बैंक/क्रेडिट
कार्ड की स्टेटमेंट आदि दे सकते हैं।