- Back to Home »
- Politics »
- कांग्रेस बनी सरताज बीजेपी को मिला काँटो भरा ताज...शुरू हुआ महफिल और मंथन का दौर
Posted by : achhiduniya
11 December 2018
कांग्रेस की जीत का सेहरा राहुल गांधी के सिर पर बांध रही है। जिस तरह से राहुल ने पिछले कुछ वर्षों में संघर्ष किया है उसका असर उनके
पार्टी पर तो दिखना ही था। इन संघर्षों में किसानों के मंच पर जाना हो या नौजवानों
को समर्थन देना हो,लेकिन एक जगह और है जहां उनके
संघर्ष ने सबसे ज्यादा असर दिखाया है और वो है मंदिर का ताबड़तोड़ दौरा। उनके इस
दौरे से भले ही उनकी विपक्षी पार्टी भाजपा भयभीत हो गई,लेकिन
संघ के कलेजे को इससे ज्यादा ठंडक कभी नहीं मिला। राहुल गांधी ये समझ गए थे कि संघ और भाजपा ने जिस तरह से
कांग्रेस और उनके परिवार की छवि को एंटी-हिन्दू के रूप में प्रस्तुत किया है, उससे उन्हें सत्ता परिवर्तन का मौका नहीं मिलेगा। इसलिए
उन्होंने भारतीय जीवन-दर्शन को केंद्र में रखते हुए सॉफ्ट हिंदूत्व का कार्ड खेला।
छत्तीसगढ़ में बीजेपी की करारी हार पर अपनी पहली प्रतिक्रिया देते
हुए मुख्यमंत्री रमन सिंह ने कहा वह पार्टी की हार की नैतिक जिम्मेदारी स्वीकार
करते हैं। उन्होंने कांग्रेस को जीत की
शुभकामनाएं दीं,लेकिन यह मानने से इनकार कर दिया
कि इन चुनावों का 2019 के लोकसभा चुनाव पर असर पड़ेगा। उन्होंने कहा, मैं हार की नैतिक जिम्मेदारी लेता हूं, कांग्रेस को
जीत की शुभकामनाएं देता हूं। मुख्यमंत्री ने कहा कि अगर मैं जीत का श्रेय लेता हूं
तो मुझे हार की जिम्मेदारी भी स्वीकार करनी होगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि यह मेरा
सौभाग्य है कि मुझे 15 सालों तक राज्य की जनता की सेवा करने का मौका मिला। छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष
भूपेश बघेल ने कहा कि कांग्रेस लगातार प्रत्येक वर्ग के साथ खड़ी रही इसलिए उसे
जनता का साथ मिला है। बघेल ने कहा कि
हाईकमान जो भी तय करेगा आगे वह वही काम करेंगे।
कुछ राज्यों में फेल होने के बाद आखिरकार उन्हें सफलता मिली और भरपूर मिली। उनकी
पार्टी ऐसे भी कई मौकों पर बोलती रही है कि 'हिंदूत्व'
भाजपा की बपौती नहीं है। इसलिए राहुल गांधी भी अपना जनेऊ दिखा सकते
हैं और अपने गोत्र का खुलेआम प्रदर्शन कर सकते हैं। कैलाश मानसरोवर से लेकर दक्षिण
के उन मंदिरों तक उनके चरण स्पर्श हुए जहां नरेन्द्र मोदी और मोहन भागवत ने भी कभी
नहीं सोचा। हिंदूत्व का चोला जो कल तक बीजेपी अकेले ओढ़कर बीजेपी बैठी हुई थी,
राहुल गांधी ने उसके दो टुकड़े कर दिए हैं।
![]() |
| [छत्तीसगढ़ मुख्यमंत्री रमन सिंह] |


