- Back to Home »
- Discussion »
- सेंसर बोर्ड के ऐतराज के बाद भी रिलीज होगी शिवसेना की फिल्म ‘ठाकरे’....शिवसेना ने दी दूसरी फिल्म नहीं चलने देने की धमकी
सेंसर बोर्ड के ऐतराज के बाद भी रिलीज होगी शिवसेना की फिल्म ‘ठाकरे’....शिवसेना ने दी दूसरी फिल्म नहीं चलने देने की धमकी
Posted by : achhiduniya
29 December 2018
बाल ठाकरे की जिंदगी पर बनी फिल्म ठाकरे का
ट्रेलर मुंबई में धूमधाम से रिलीज हुआ। शिवसेना चित्रपट सेना ने कहा है कि वो
मुंबई में 25 जनवरी के दिन कोई दूसरी फिल्म नहीं चलने देंगे। हालांकि ठाकरे फिल्म
के ट्रेलर के ही कुछ सीन पर सेंसर बोर्ड को ऐतराज था लेकिन शिवसेना ने साफ शब्दो
में कहा कि जो इतिहास में हैं वही फिल्म में दिखाया जायेगा।
फिल्म के टेलर लांच के मौके पर संजय राऊत ने मीडिया से कहा,हमने बालासाहेब को ठीक वैसे ही पेश किया है जैसे वह हैं,जैसे उन्होंने अपने लोगों और राजनीतिक स्थिति पर विचार रखें हैं। उन्होंने
कहा,हमने कुछ भी गढ़ा नहीं है। फिल्म के निर्देशक अभिजीत
पनसे ने फिल्म में सबकुछ वास्तविक तरीके से दर्शाया है। उन्होंने कहा,कोई भी फिल्म पर प्रतिबंध नहीं लगा सकता।
यह ठाकरे की कहानी है। कैसे कोई
उसे रोक सकता है? बालासाहब ने अपने समय में कई लोगों पर
प्रतिबंध लगाया। क्या आपलोग इसे भूल गए? कैसे सीबीएफसी यह
निर्णय कर सकती है कि बाला साहेब की जिंदगी में क्या सही था या क्या गलत था?
केवल परिवार के लोग यह जानते हैं। मैं निश्चिंत हूं कि सेंसर बोर्ड
बालासाहेब के दृष्टिकोण को समझेगा।
वे समय लेंगे, लेकिन वे
समझ जाएंगे। रिपोर्ट के मुताबिक, ‘ठाकरे’ के टेलर के कुछ दृश्यों और वाक्यों को लेकर आपत्ति उठाई गई है,जिससे संभवत: समस्या उत्पन्न हो सकती है और धार्मिक भावनाएं भड़क सकती है।
फिल्म में मुख्य भुमिका राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित अभिनेता नवाजुद्दीन
सिद्दकी ने निभाई है। फिल्म के निर्माता शिवसेना सांसद संजय राउत हैं। फिल्म 2019
के चुनाव से पहले 25 जनवरी को रिलीज हो रही है।



