- Back to Home »
- Discussion »
- युवक ने क्यू मारा केंद्रीय मंत्री रामदास आठवले को थप्पड़.....?
Posted by : achhiduniya
09 December 2018
महाराष्ट्र के ठाणे जिले में एक सार्वजनिक कार्यक्रम के दौरान
केंद्रीय मंत्री रामदास आठवले को अम्बरनाथ में शनिवार रात प्रवीण गोसावी नाम के
व्यक्ति ने थप्पड़ मारने की कोशिश की थी। केंद्रीय मंत्री रामदास आठवले घटना के
लिए पुलिस को जिम्मेदार ठहराया। उन्होंने कहा कि पुलिस उन्हें उचित सुरक्षा मुहैया
कराने में असफल रही। रविवार को जारी बयान में अठावले ने कहा, पुलिस ने उचित सुरक्षा मुहैया नहीं कराई, जिससे हमलावर को मुझे निशाना बनाने में मदद मिली।
मेरी लोकप्रियता बढ़ रही है और इसलिए शायद ईर्ष्यावान व्यक्ति ने मुझे निशाना
बनाया। मैं इस सिलसिले में महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री से मुलाकात करूंगा। घटना रात
करीब सवा 10 बजे उस समय हुई जब आठवले संविधान पर भाषण देने के बाद मंच से नीचे उतर रहे थे। इस
संबंध में एक अधिकारी ने बताया सामाजिक न्याय एवं सशक्तीकरण राज्य मंत्री को कोई
चोट नहीं आई क्योंकि उनके साथ खड़े लोगों और पुलिसकर्मियों ने गोसावी की मंशा को
सफल नहीं होने दिया।
घटना के मद्देनजर आठवले ने
रविवार सुबह अपने पार्टी कार्यकर्ताओं से शांति बनाए रखने की अपील की। स्थानीय
आरपीआई (ए) इकाई ने घटना के विरोध में रविवार को अम्बरनाथ बंद का आह्वान किया है। अधिकारी ने बताया कि शहर में स्थिति शांत है और
निगरानी रखने के लिए बड़ी संख्या में पुलिसकर्मी तैनात किए गए हैं। सुबह से किसी
भी अप्रिय घटना की कोई खबर नहीं है।


