- Back to Home »
- Property / Investment »
- गुड्स सर्विस टैक्स [GST] मे संशोधन कर सरकार ने दी आम जनता को नए साल की सौगात....
Posted by : achhiduniya
22 December 2018
जीएसटी काउंसिल की शनिवार को दिल्ली के विज्ञान भवन में हुई बैठक में आम जनता को बड़ी राहत देते हुए रोजमर्रा में इस्तेमाल होने वाली 33 वस्तुओं पर जीएसटी की दर 18 प्रतिशत से घटाकर 12 प्रतिशत और 5 प्रतिशत कर दी गई है। जीएसटी का 28 प्रतिशत स्लैब सिर्फ 28 लक्जरी आयटम्स पर ही लागू होगा। छह और सामान 28 प्रतिशत स्लैब से हटाकर 18 प्रतिशत के स्तर पर लाए गए। सिनेमा टिकट भी सस्ता होगा।
वित्तमंत्री अरुण जेटली ने बताया
कि सौ रुपये तक के टिकट पर 12 प्रतिशत जीएसटी कम हुआ है और इससे ऊपर के टिकट पर 28
प्रतिशत से जीएसटी घटाकर 18 प्रतिशत कर दिया गया है। वित्तमंत्री अरुण जेटली ने
बताया कि सीमेंट और ऑटो पार्ट्स पर से जीएसटी नहीं कम किया गया है। जेटली ने बताया
कि टीवी, मॉनीटर, टायर्स,
पॉवर बैंक, बैटरी आदि पर जीएसटी 28 प्रतिशत से
घटाकर 18 प्रतिशत कर दिया गया। हवाई टिकट,32 इंच की टीवी भी
सस्ती होगी।
पुडूचेरी के सीएम वी. नारायणसामी ने कहा GST की
बैठक में 33 चीजों के दाम 18 फीसदी से 12 और 5 फीसदी के स्लैब में किए गए। उन्होने
यह भी बताया कि माल एवं सेवा कर (जीएसटी) परिषद वाहनों के टायरों पर जीएसटी दर को
28 प्रतिशत से घटाकर 18 प्रतिशत कर सकती है। यह कदम सबसे ऊंचे 28 प्रतिशत के कर
स्लैब को तर्कसंगत बनाने के लिए उठाया जा सकता है।


