- Back to Home »
- Judiciaries »
- पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने एक ही दिन में 13 खनन परियोजनाओं को मंजूरी दे दी थी...... सीबीआई
Posted by : achhiduniya
07 January 2019
केंद्रीय जांच एजेंसी ने कहा कि कुछ वक्त के लिए खनन मंत्री रहे
अखिलेश यादव ने ई-टेंडरिंग की प्रक्रिया का उल्लंघन करते हुए एक ही दिन में 13
पट्टे जारी कर दिए थे, जबकि उन्होंने कुल 14 लीज को ही मंजूरी दी
थी। उन्होंने 17 फरवरी, 2013 को 13 पट्टे जारी किए थे। सीबीआई ने
दावा किया कि जांच के घेरे में आईं हमीरपुर की डीएम बी. चंद्रकला ने सीएम ऑफिस से
मंजूरी मिलने के बाद 17 फरवरी को पट्टों को मंजूरी दी थी। ये पट्टे 2012 में बनी
ई-टेंडर पॉलिसी के खिलाफ दिए गए थे। जिसे 29 जनवरी, 2013 को अपने
फैसले में इलाहाबाद हाई कोर्ट ने भी माना था।
उत्तर प्रदेश पूर्व सीएम अखिलेश यादव
ने एक ही दिन में 13 खनन परियोजनाओं को मंजूरी दे दी थी। सीबीआई
की यह टिप्पणी अखिलेश के लिए मुश्किलें बढ़ने का संकेत है। सीबीआई ने मामले से जुड़े
सभी तत्कालीन खनन मंत्रियों से पूछताछ की बात कही है। खनन के लिए अवैध पट्टे जिस
दौरान जारी करने की बात कही जा रही है, उस दौर में
सीएम अखिलेश यादव भी खनन मंत्री थे।

