- Back to Home »
- Discussion »
- प्राइवेट [न्यूड] फोटो-वीडियो लीक होती है या जानबुझ कर की जाती है....
Posted by : achhiduniya
24 January 2019
अक्सर यह खबरे सुनाई देती है की फ्ला ऐक्ट्रेस या
सेलेब्रिटी की प्राइवेट फोटो या वीडियो लीक हो गई। क्या...? किसी की मर्जी के बिना भी कोई उन ऐक्ट्रेसेस के प्राइवेट
मूवमेंट कि तस्वीरों को चुरा सकता है या यह पब्लिसिटी पाने का कोई स्टंट भर होता
है। ताजा घटना के तहत ऐक्ट्रेस हंसिका मोटवानी हाल में ऑनलाइन हैकर्स का शिकार बन
गईं। खबरों के मुताबिक,ऐक्ट्रेस की कुछ स्विमसूट में मिरर
सेल्फी उनके फोन से चुराई गई हैं। ये तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं।
हंसिका ने अपने फोन और ट्विटर के हैक होने की सूचना भी फैन्स को दी है। उन्होंने
ट्वीट कर लिखा कि उनका फोन और ट्विटर अकाउंट हैक हो गया है इसलिए किसी भी मेसेज का
जवाब न दें। उन्होंने यह भी बताया कि उनकी टीम इस मुद्दे पर काम कर रही है। लीक
हुई तस्वीरों में हंसिका वाइट कलर की टू-पीस बिकीनी में दिखाई दे रही हैं।
रिपोर्ट
किए जाने के बाद ट्विटर और इंस्टाग्राम के कई हैंडल से तस्वीरें हटा ली गई हैं,लेकिन अभी भी सोशल मीडिया पर ये तस्वीरें दिख रही हैं। माना जा रहा है कि
यह तस्वीरें हंसिका के न्यू यॉर्क वकेशन की हैं। इनमें कुछ तस्वीरें मिरर सेल्फी
भी हैं।