- Back to Home »
- Job / Education »
- डिप्लोमा इन मल्टीपर्पज हेल्थ वर्कर कोर्स पैसे के साथ सामाजिक सेवा भी.....
Posted by : achhiduniya
03 January 2019
मल्टीपर्पज
हेल्थ वर्कर (एमपीएचडब्लू) जिसे बहुउद्देशीय स्वास्थ्य कर्मचारी भी कहते हैं। यह
एक ऐसी सरकारी संस्था है, जिसका काम आपातकालीन स्थिति में
पैदा होने वाली स्वास्थ्य से जुड़ी परेशानियों से निपटना है और जिन जगहों पर
अस्पताल नहीं होते वहां तक इलाज के लिए मदद पहुंचाना होता है। मल्टीपर्पज हेल्थ
वर्कर का अस्तित्व 1974 में भारत में हुआ। उप स्वास्थ्य केन्द्रों के स्तर पर
निवारक और प्रोत्साहक स्वास्थ्य देखभाल या सेवाओं का वितरण करना ही इनका मकसद था।
मल्टीपर्पज हेल्थ वर्कर के कार्यकर्ता मलेरिया, टीबी,
कुष्ठ रोग सहित संक्रामक व जल जनित रोगों जैसी बीमारियों को ठीक
करने व नियंत्रण के लिये पदाधिकारी होते हैं और इसके साथ वह पर्यावरण स्वच्छता,
बीमारी का पता लगाने और उस पर नियंत्रण करने का भी काम करते हैं।
करतार सिंह समिति 1973 की सिफारिश के बाद मलेरिया कार्यकर्ताओं,परिवार नियोजन कार्यकर्ता एवं अन्य स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं को मल्टीपर्पज
हेल्थ वर्कर (एमपीएचडब्लू) के रूप से नामित किया गया। इनका काम करने का तरीका बहुत
अलग होता है। ये उन क्षेत्रों में जाते है जहां अस्पताल या डॉक्टर उपलब्ध नहीं
होते। जैसे पहाड़ी और आदिवासी इलाकों में जाकर टेंट लगाकर उनका इलाज करते हैं।
कोर्स एवं योग्यता:- डिप्लोमा इन मल्टीपर्पज हेल्थ वर्कर के लिए अभ्यर्थी का किसी
भी संकाय व किसी भी मान्यताप्राप्त बोर्ड से 12वीं पास होना अनिवार्य है। कोर्स के
दौरान उन्हें आपातकालीन स्थिति या किसी भी तरह की आपदा की स्थिति में किस तरह
समुचित मेडिकल सुविधाओं का प्रबंध करना है, उनकी तीमारदारी
और सेवा करनी है, इनकी सीख दी जाती है। वे आपदा या महामारी
फैलने की स्थिति में कैसे और किस हद तक तत्पर रहें।
संस्थान:-# दिल्ली पैरामेडिकल एंड मैनेजमेंट इंस्टीट्यूट, दिल्ली www.dpmiindia.com, #महर्षि मार्कंडेश्वर यूनिवर्सिटी, अम्बाला, हरियाणा www.mmumullana.org # शिवालिक इंस्टीट्यूट आफ पैरामेडिकल टेक्नोलाजी, चंडीगढ़ www.shivalikinstitute.org # इंस्टीट्यूट आफ एलाइड हेल्थ साइंसेज, कोलकाता www.iahs.co.in अवसर:- इस कोर्स में डिप्लोमा लेने के बाद हर राज्य में सरकारी व गैर सरकारी विभाग में नौकरी के कई नए अवसर खुल जायेंगे,लेकिन हरियाणा, छत्तीसगढ़ जैसे राज्यों में इन दिनों इसकी खासी डिमांड है।
संस्थान:-# दिल्ली पैरामेडिकल एंड मैनेजमेंट इंस्टीट्यूट, दिल्ली www.dpmiindia.com, #महर्षि मार्कंडेश्वर यूनिवर्सिटी, अम्बाला, हरियाणा www.mmumullana.org # शिवालिक इंस्टीट्यूट आफ पैरामेडिकल टेक्नोलाजी, चंडीगढ़ www.shivalikinstitute.org # इंस्टीट्यूट आफ एलाइड हेल्थ साइंसेज, कोलकाता www.iahs.co.in अवसर:- इस कोर्स में डिप्लोमा लेने के बाद हर राज्य में सरकारी व गैर सरकारी विभाग में नौकरी के कई नए अवसर खुल जायेंगे,लेकिन हरियाणा, छत्तीसगढ़ जैसे राज्यों में इन दिनों इसकी खासी डिमांड है।
इनमें लड़कियों व लड़कों दोनों के लिए समान अवसर उपलब्ध हैं। डिप्लोमा इन मल्टीपर्पज हेल्थ वर्कर कोर्स करने
के बाद स्वास्थ्य विभाग, परिवार नियोजन मंत्रालय, पर्यावरण विभाग के अलावा सरकारी व एनजीओ में तो नौकरी के ढेरों विकल्प हैं
ही, प्राइवेट आर्गेनाइजेशंज में भी नौकरी के विकल्प मौजूद
हैं। उन्हें प्रत्येक महीने हर एक परिवार में जाकर चेकअप करना, महामारी फैलने पर नियंत्रण करना, पर्यावरण स्वच्छता
का ध्यान रखना, आपात स्थिति में किसी भी दुर्घटना के वक्त
प्राथमिक चिकित्सा करना होता है।




