- Back to Home »
- Discussion »
- विवाद राफेल डील में नहीं, कांग्रेस के दिमाग में है..... मंत्री सुषमा स्वराज
Posted by : achhiduniya
03 January 2019
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी द्वारा राफेल मुद्दे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सरकार को घिरता देख राज्यसभा में सुषमा स्वराज ने कांग्रेस पर पलटवार किया। कांग्रेस के सांसद आनंद कुमार के एक सवाल पर विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने कहा कि विवाद राफेल डील में नहीं हैं,बल्कि कांग्रेस के दिमाग में है। आनंद शर्मा ने विदेश मंत्री सुषमा स्वराज से सवाल किया कि क्या सरकार पीएम मोदी और फ्रांस के तत्कालीन राष्ट्रपति फ्रांस्वा ओलांद के बीच हुई बैठक के मिनट्स जारी करेंगी?
क्योंकि इस पर विवाद है? इस पर सुषमा स्वराज ने कहा
कि इसमें कोई विवाद नहीं है,विवाद आपके (कांग्रेस) दिमाग में
है। सुप्रीम कोर्ट ने आपके हर सवाल का बिंदुवार जवाब दिया है। सुप्रीम कोर्ट की
तरफ से हर बिंदु पर सरकार को क्लीन चिट मिली है। इसके बाद विवादित कहना ठीक नहीं
है। विदेश मंत्री के जवाब से असंतुष्ट
कांग्रेस सांसदों ने राज्यसभा से वाकआउट कर दिया।

