- Back to Home »
- Discussion »
- औरंगजेब मुगलों का आखिरी बादशाह था, उसी तरह राहुल भी कांग्रेस के आखिरी शासक होंगे... राजस्थान बीजेपी के उपाध्यक्ष ज्ञानदेव आहुजा
औरंगजेब मुगलों का आखिरी बादशाह था, उसी तरह राहुल भी कांग्रेस के आखिरी शासक होंगे... राजस्थान बीजेपी के उपाध्यक्ष ज्ञानदेव आहुजा
Posted by : achhiduniya
18 January 2019
राजस्थान बीजेपी के उपाध्यक्ष ज्ञान देव आहुजा ने कहा कि बीजेपी अलवर में रामगढ़ उपचुनाव में जीतेगी। उन्होंने राहुल गांधी के जनेऊधारी होने पर भी सवाल किया और कहा कि कांग्रेस की हिम्मत है तो उस पुजारी का नाम बताए जिसने राहुल का जनेऊ संस्कार कराया था। ज्ञानदेव आहुजा ने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी की तुलना मुगल शासक औरंगजेब से कर दी। आहुजा ने कहा कि जिस तरह औरंगजेब मुगलों का आखिरी बादशाह था, उसी तरह राहुल भी कांग्रेस के आखिरी शासक होंगे।
आहुजा ने यह
भी दावा किया कि कांग्रेस गो-सरंक्षण के मुद्दे को चुराना चाहती है, साथ ही राहुल गांधी के जनेऊ संस्कार पर भी सवाल
किया। उन्होंने कहा, जैसे औरंगजेब मुगल सल्तनत का आखिरी बादशाह
था, ऐसे ही राहुल गांधी उस कांग्रेस सल्तनत के
आखिरी बादशाह हैं। कांग्रेस का खात्मा होना तय है।