- Back to Home »
- Discussion »
- NSSO ने रिपोर्ट जारी कर की मोदी सरकार के राज मे नोटबंदी के बाद लोगों की नौकरी जाने और रोजगार में कमी का जिक्र....सरकार ने रोकी रिपोर्ट
NSSO ने रिपोर्ट जारी कर की मोदी सरकार के राज मे नोटबंदी के बाद लोगों की नौकरी जाने और रोजगार में कमी का जिक्र....सरकार ने रोकी रिपोर्ट
Posted by : achhiduniya
30 January 2019
अंग्रेजी अखबार द इंडियन एक्सप्रेस के अनुसार नेशनल सैम्पल सर्वे ऑर्गनाइजेशन (NSSO) की तरफ से रोजगार और बेरोजगारी पर तैयार की गई सालाना रिपोर्ट (2017-18) तैयार होने के दो महीने बाद भी सरकार की तरफ से जारी नहीं की गई है। इसके विरोध में नेशनल स्टैटिस्टिकल कमीशन (NSC) के दो स्वतंत्र सदस्यों पीसी मोहनन और जेवी मीनाक्षी ने इस्तीफा दे दिया है। अखबार के अनुसार यह मोदी सरकार में एनएसएसओ की पहली रिपोर्ट है और इसमें नोटबंदी के बाद लोगों की नौकरी जाने और रोजगार में कमी का जिक्र है। मोहनन एनएससी के कार्यकारी अध्यक्ष भी थे।
इन दोनों के इस्तीफे
के बाद एनएससी में अब केवल दो सदस्य रह गए हैं। मुख्य सांख्यिकी अधिकारी प्रवीण
श्रीवास्तव और नीति आयोग के सीईओ अमिताभ कांत। मोहनन ने एक समाचार एजेंसी से कहा, मैंने एनएससी से इस्तीफा दे दिया है। हमें लगता है कि इन दिनों कमीशन पहले
की तरह एक्टिव नहीं रहा और हमें यह भी लगता है कि शायद हम कमीशन की जिम्मेदारियां
निभाने में सक्षम नहीं हैं। दोनों सदस्यों ने 28 जनवरी को इस्तीफा दिया। सात
सदस्यीय एनएससी में तीन पद पहले ही खाली थी। दो इस्तीफों के बाद अब यहां दो सदस्य
ही रह गए हैं। मोहनन और मीनाक्षी का कार्यकाल जून 2020 में खत्म होना था।
पिछले
दिनों रोजगार पर लेबर ब्यूरो के सर्वे में खुलासा हुआ था कि बेरोजगारी ने पिछले 4
साल का रिकॉर्ड तोड़ा है। नौकरियों पर नोटबंदी का बुरा असर दिखा है। ऑटोमोबाइल और
टेलीकॉम सेक्टर, एयरलाइंस, कंस्ट्रक्शन
जैसे सेक्टर में छंटनी हुई है। जगुआर लैंड रोवर में 4,500
लोगों के छंटनी की तैयारी चल रही है। एतिहाद एयरलाइंस में 50 पायलट की छंटनी संभव
जताई जा रही है।