- Back to Home »
- International News »
- वित्तीय संकट से जूझ रहे पाकिस्तान के लिए घूमकर भीख मांग रहे हैं PM इमरान खान...सिंध प्रांत के CM मुराद अली शाह
वित्तीय संकट से जूझ रहे पाकिस्तान के लिए घूमकर भीख मांग रहे हैं PM इमरान खान...सिंध प्रांत के CM मुराद अली शाह
Posted by : achhiduniya
08 January 2019
बदीन के मातली में एक रैली को संबोधित करते हुए पाकिस्तान
पीपुल्स पार्टी के नेता व पाकिस्तान के
सिंध प्रांत के मुख्यमंत्री मुराद अली शाह ने कहा, इमरान खान
(वित्तीय मदद की) भीख मांगने के लिए एक देश से दूसरे देश जा रहे हैं। समा टीवी
की रिपोर्ट के अनुसार, शाह ने कहा कि जिन्हें राजनीति का कोई
अनुभव नहीं है, उन्हें सरकार में शामिल किया गया है। संयुक्त
अरब अमीरात (यूएई) ने पांच जनवरी को पाकिस्तान को उसके भुगतान संतुलन की चुनौती का
समाधान करने में मदद के लिए 6.2 अरब डॉलर का
पैकेज देने का फैसला लिया।
डॉन अखबार की रिपोर्ट के अनुसार, पैकेज में 3.2 अरब डॉलर
मूल्य के तेल की आपूर्ति के लिए भुगतान को बाद में करने की सुविधा और तीन अरब डॉलर
नकदी शामिल हैं। इसकी घोषणा अबु धाबी के क्राउन प्रिंस शेख मोहम्मद बिन जायद अल
नाहयान के रविवार से पाकिस्तान के दो दिनों के दौरे के दौरान की जा सकती है। पाकिस्तान
अंतरराष्ट्रीय मुद्राकोष से भी 8 अरब अमेरिकी
डॉलर की कर्ज सहायता के लिए बातचीत कर रहा है. यूएई अपने सहायता पैकेज में
पाकिस्तान को 3 अरब अमेरिकी डॉलर की नकद जमा देने के साथ
साथ 3.2 अरब अमेरिकी डालर के तेल की आपूर्ति उधार
पर करने सुविधा दे सकता है. पाकिस्तान के डॉन अखबार ने देश के एक केंद्रीय मंत्री
के हवाले से यह खबर दी है।
खबर में मंत्री के हवाले से कहा गया है कि यूएई के
सहायता पैकेज की शर्तें सऊदी अरब से प्राप्त पैकेज की शर्तों जैसी ही हैं।
पाकिस्तान को उसके घनिष्ठ मित्र चीन से मोटी मदद मिल रही है। प्रधानमंत्री इमरान
खान ने चीन की सहायता राशि नहीं बतायी है। उन्होंने कहा है कि चीन के राष्ट्रपति
शी चिनफिंग ने उन्हें राशि सार्वजनिक करने से मना किया है।



