- Back to Home »
- Entertainment / AjabGajab »
- सोनी चैनल ने दिखाया कांग्रेस नेता व क्रिकेटर नवजोत सिंह सिद्धू को बाहर का रास्ता....
Posted by : achhiduniya
16 February 2019
देश के शहीदो
के प्रति असंवेदन शील बयान
के चलते सोशल मीडिया पर लोग #बायकॉटसिद्धू के जरिए कांग्रेस नेता व क्रिकेटर नवजोत सिंह सिद्धू को द कपिल शर्मा शो
से बाहर करने की मांग कर रहे थे। सोशल मीडिया पर ये हैशटैग तेजी से ट्रेंड करने
लगा था। पुलवामा में हुए आतंकी हमले पर नवजोत सिंह सिद्धू के बयान के बाद से
हंगामा हो गया है। सिद्धू ने इस हमले की निंदा करते हुए कहा था, कुछ लोगों की वजह से क्या आप पूरे मुल्क को गलत ठहरा सकते
हैं और क्या एक इंसान को दोषी ठहरा सकते हैं?
आतंकवाद की कोई जात नही होती कोई देश नही होता। उन्होंने यह भी कहा था कि यह हमला कायरता की निशानी है और वह
इसकी कड़ी निंदा करते हैं। हिंसा की हमेशा निंदा होनी चाहिए और जिनकी गलती है
उन्हें सजा मिलनी चाहिए। सिद्धू के इस बयान से कई लोग खफा हो गए थे और सभी उन्हें
शो से बार निकालने की मांग कर रहे थे और अब खबर आई है कि सिद्धू को शो से बाहर कर
दिया है। न्यूज एंजेसी एएनआई की एक खबर से इस बात का खुलासा हुआ है।
इसी बीच ये
खबर सामने आई थी कि सिद्धू को शो से बाहर कर दिया गया है और उनकी जगह अर्चना पूरन
सिंह शो में नजर आ सकती हैं। इस खबर पर अर्चना का रिएक्शन भी आ चुका है। एएनआई को
दिए एक इंटरव्यू में अर्चना ने इस बात का खुलासा किया है कि उन्होंने शो के दो
एपिसोड शूट किए हैं। लेकिन अभी वो टेंपररी ही इस शो का हिस्सा बनेंगी।