- Back to Home »
- Suggestion / Opinion »
- पाकिस्तान के पूर्व सैन्य जनरल परवेज मुशर्रफ ने पाकिस्तान को दिखाया आईना....
Posted by : achhiduniya
25 February 2019
जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले में पाकिस्तान स्थित आतंकवादी संगठन जैश-ए-मोहम्मद द्वारा 14 फरवरी को किए गए आत्मघाती हमले के बाद से परमाणु हथियारों से लैस दोनों देशों के मध्य उत्पन्न हुए जबरदस्त तनाव के कारण वाक यूध्द शुरू हो गया। पाकिस्तान की पूर्व प्रधानमंत्री बेनजीर भुट्टो की हत्या के सिलसिले में तथा लाल मस्जिद के मौलाना की हत्या के मामले में पाकिस्तान के पूर्व सैन्य तानाशाह जनरल परवेज मुशर्रफ भगोड़ा घोषित हैं। उनके खिलाफ कई मामले हैं, इनमें से एक मामला 2007 में संविधान को निलंबित करने के मामले में देशद्रोह का भी है। मुशर्रफ इलाज के लिए 2016 में संयुक्त अरब अमीरात गए थे और उसके बाद से अबतक वापस नहीं लौटे हैं। पाकिस्तान के पूर्व सैन्य तानाशाह जनरल परवेज मुशर्रफ ने पाकिस्तान को चेताते हुए भारत के साथ किसी भी परमाणु युद्ध की बात को बकवास करार दिया।
उन्होंने कहा कि अगर पाकिस्तान
भारत पर एक परमाणु बम से हमला करेगा तो भारत हम पर 20 बम गिरा कर
हमें पूरी तरह नष्ट कर देगा। दुबई में स्वनिर्वासित जीवन व्यतीत कर रहे मुशर्रफ ने
शुक्रवार की शाम एक सवाल के जवाब में कहा,यह बहुत आसान
नहीं है। ऐसी बातें मत करो। सेना की अपनी रणनीति होती है। डान समाचार पत्र की खबर
के अनुसार पाकिस्तान पर 1999 से 2008 तक शासन करने
वाले मुशर्रफ ने परमाणु युद्ध की चर्चा को बकवास करार दिया। खबर में पूर्व तानाशाह
के हवाले से कहा गया है, अगर पाकिस्तान भारत पर परमाणु बम से हमला
करेगा तो पड़ोसी देश हम पर 20 बम गिरा कर
हमें मटियामेट कर देगा। उन्होंने कहा,इसका एकमात्र
समाधान यह है कि हमें सबसे पहले उन पर 50 परमाणु बम से
हमला करना चाहिए ताकि वह हम पर 20 बम से हमला
नहीं कर सके। आप क्या 50 बम के साथ हमला करने के लिए तैयार हैं।