- Back to Home »
- Politics »
- एक-दूसरे के बिना अधुरे...पोहे खाकर गिले शिकवे दूर कर गठबंधन के लिए गले मिले शिवसेना-भाजपा...
Posted by : achhiduniya
20 February 2019
बीजेपी लोकसभा में पुराने सीट फार्मुले को लेकर साथ में चुनाव
लड़ना चाहती है और लोकसभा चुनाव के बाद वह विधानसभा के सीट शेयरिंग को लेकर तय
करने वाली थी,लेकिन शिवसेना चाहती थी कि लोकसभा और
विधानसभा के सीट शेयरिंग को क्लीयर कर साथ मे इसका ऐलान किया जाए। बीजेपी की तरफ
से राव साहेब दानवे, सुधीर मुनगंटीवार, गिरीष महाजन, चंद्रकांत
पाटिल वहीं, शिवसेना की तरफ से संजय राउत, एकनाथ शिंदे, सुभाष देसाई, दिवाकर रावते लगातार इन पार्टियों के नेताओं की
बातचीत आपस में चल रही थी। सूत्रों की मानें तो पिछले कई महीनों में अलग-अलग जगहों
पर 10 से ज्यादा मीटिंग हो चुकी थी। जब लगा यह मीटिंग वास्तविक रूप धारण कर लेगी, उसके बाद दोनों पार्टियों के आलाकमान से इसमें
बातचीत होने लगी। ये बातचीत मे चार लोगों की लगातार बातचीत हो रही थी।
बीजेपी के
तरफ से पार्टी अध्यक्ष अमित शाह और मुख्यमंत्री देवेद्र फड़नवीस तो वहीं, शिवसेना की तरफ से पक्षप्रमुख उद्धव ठाकरे और
आदित्य ठाकरे की बातचीत हो रही थी। सीटों को लेकर बातचीत अटक रही थी। गठबंधन के
ऐलान के पहले अमित शाह और उद्धव ठाकरे की मीटिंग मातौश्री में हुई। अमित शाह को
पोहा पसंद है। सूत्रों की मानें तो मातौश्री में पोहा खाकर ही अमित शाह ने उद्धव
ठाकरे के साथ बीजेपी-शिवसेना गठबंधन की डील फायनल की। इसके लिए दोनों ने कुछ
महीनों से अपने लेवल पर अंदरूनी बातचीत जारी रखी,लेकिन अपने
मिलन का ऐलान 18 फरवरी को किया। मीटिंग में दोनों ने माना कि दोनों एक-दूसरे के
बिना अधुरे हैं। लगातार साढ़े चाल से सत्ता मे रहकर विपक्षी की भूमिका निभाने वाले
शिवसेना के पार्टी अध्यक्ष उद्धव और अमित शाह ने एक-दूसरे के गिले शिकवे भुलाकर
साथ में रहकर चुनाव लड़ने का एक-दूसरे को वादा किया। आपसी सहमति से महाराष्ट्र में
बीजेपी 25 और शिवसेना ने 23 सीट पर लड़ने का निर्णय लिया।