- Back to Home »
- Discussion »
- पाकिस्तानी अखबार 'द नेशन' ने पुलवामा के आत्मघाती हमलावर को बताया फ्रीडम फाइटर.....
Posted by : achhiduniya
16 February 2019
जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ)
के काफिले पर आतंकवादी हुआ। इस हमले में लगभग 40 से ज्यादा जवान शहीद हुए और
दर्जनों घायल हो गए हैं। पुलवामा में हुए आतंकी हमले के जख्मो पर नमक छिड़कते हुए पाक मीडिया ने आत्मघाती हमलवार को 'स्वतंत्रता सेनानी' बताया है। यही
नहीं पाक मीडिया ने इस पूरे मामले में लीपापोती करने का प्रयास करते हुए यह साबित
करने की कोशिश की है कि हमले में आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद का हाथ नहीं था।
पुलवामा
में सीआरपीएफ के काफिले पर हुए आतंकी हमले को जैश-ए-मोहम्मद के आतंकी आदिल अहमद
डार ने अंजाम दिया था। खुद आतंकी संगठन ने इस हमले की जिम्मेदारी ली है, लेकिन पाकिस्तानी मीडिया दहशतगर्दों के बचाव में जुटा है। पाकिस्तानी
अखबार 'द नेशन' ने 'फ्रीडम फाइटर ने किया अटैक' शीर्षक से रिपोर्ट
प्रकाशित की है। यही नहीं अखबार ने जैश के एक कथित प्रवक्ता के हवाले से लिखा है
कि इस हमले से आतंकी संगठन का कोई लेना-देना नहीं है।