- Back to Home »
- International News »
- पाकिस्तान द्वारा एफ-16 लड़ाकू विमान के गलत इस्तेमाल पर अमेरिका सख्त कर सकता है कार्यवाई....
Posted by : achhiduniya
02 March 2019
भारतीय वायुसेना ने बीते बृहस्पतिवार को एएमआरएएएम के कुछ टुकड़े यह साबित करने के लिए उन साक्ष्यों के तौर पर दिखाए थे कि पाकिस्तान ने अमेरिका निर्मित एफ-16 लड़ाकू विमानों का इस्तेमाल कश्मीर में भारतीय सैन्य प्रतिष्ठानों पर हवाई हमले के लिए किया था। पाकिस्तान ने बीते बुधवार को दावा किया था कि किसी एफ-16 लड़ाकू विमान का इस्तेमाल नहीं किया गया और उसने साथ ही इस बात से भी इनकार किया था कि भारतीय वायुसेना ने उसके एक विमान को मार गिराया है।
अमेरिका अत्याधुनिक रक्षा साजो सामान बेचने वाला विश्व का सबसे बड़ा देश है और
इसके पास मजबूत एंड यूजर निगरानी समझौता है, जो रक्षा साजो
सामान के दुरुपयोग के किसी भी आरोप को बेहद गंभीरता से लेता है। अमेरिकी विदेश
मंत्रालय ने कहा है कि पाकिस्तान द्वारा एफ-16 लड़ाकू विमान के गलत इस्तेमाल
संबंधी रिपोर्टों पर अमेरिका और जानकारियां जुटा रहा है। पाकिस्तान द्वारा भारत के
साथ सीमा संघर्ष में अमेरिका के साथ हुए एंड-यूजर समझौते का उल्लंघन किये जाने
संबंधी खबरों के बारे में पूछे जाने पर विदेश मंत्रालय के एक प्रवक्ता ने कहा, हम इन रिपोर्टों से अवगत हैं और जानकारियां जुटा
रहे हैं।
रक्षा विभाग के प्रवक्ता लेफ्टिनेंट कर्नल कोन फॉकनर ने कहा,विदेशी सैन्य बिक्री अनुबंधों में अप्रकटीकरण
समझौते के कारण हम उसमें दर्ज एंड यूजर समझौतों के बारे में चर्चा नहीं कर
सकते। पाकिस्तान को आतंकियों के खात्मे के
लिए मिले थे F-16, भारत के खिलाफ
इस्तेमाल किया। पेंटागन की डिफेंस सिक्योरिटी एंड कॉरपोरेशन एजेंसी (डीएससीए) के
अनुसार एफ-16 विमान आतंकवाद निरोधक अभियानों में पाकिस्तान की क्षमता को बढ़ाने के
लिए हैं। सार्वजनिक रूप से उपलब्ध दस्तावेजों के अनुसार अमेरिका ने पाकिस्तान पर
एफ-16 विमानों के इस्तेमाल को लेकर लगभग 12 पाबंदियां लगाईं हैं।