- Back to Home »
- Discussion »
- तुम जैश-ए-शैतान, जैश-ए-इबलीस,मसूद अजहर, तुम मौलाना नहीं हैं, तुम शैतान के शिष्य हो... AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी की आतंकवाद के पनाहगार पाकिस्तान को खरी-खोटी
तुम जैश-ए-शैतान, जैश-ए-इबलीस,मसूद अजहर, तुम मौलाना नहीं हैं, तुम शैतान के शिष्य हो... AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी की आतंकवाद के पनाहगार पाकिस्तान को खरी-खोटी
Posted by : achhiduniya
02 March 2019
ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लमीन [AIMIM ] चीफ ओवैसी ने पाकिस्तानी पीएम इमरान खान को
दो टूक में कहा कि पाकिस्तान के वजीर-ए-आजम टीपू सुल्तान की बात किए। ओ हो अब्बा
टीपू सुल्तान हिंदुओं के दुश्मन से नहीं थे। वह उनके सल्तनत के दुश्मन थे, चाहे हिंदू हो या कोई मजहब के हों। जरा ये भी पढ़
लो। आप अपनी असेंबली में बैठकर टीपू सुल्तान और बहादुर शाह जफर की बात करते हैं।
ये अजीब अजीब बातें करते हैं। एटम बम, फुलां बम...
यहां नहीं है? यहां नहीं है क्या? मगर क्या बात है। आप जरा जैश-ए-शयातीन और लश्कर-ए-शयातीन
को खत्म करो। असदुद्दीन ओवैसी ने पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान द्वारा
असेंबली में दिए गए बयान को लेकर उन पर हमला बोला और स्पष्ट लहजे में कहा कि वे
एटम बम की बात न करें।
क्योंकि हमारे पास भी एटम बम हैं। उन्होंने यह भी कहा कि आप
अजीब-अजीब बातें करना बंद करिए और जैश-ए-मोहम्मद और लश्कर-ए-तैयब्बा को खत्म
कीजिए। असदुद्दीन ओवैसी ने कहा था कि इस हमले का लिंक पाकिस्तान से है। पाकिस्तानी
सरकार, पाकिस्तानी सेना और आईएसआई की योजना के
अनुसार इस हमले को अंजाम दिया गया। उन्होंने कहा कि जिन लोगों ने हमारे 40 जवानों
की हत्या की है और उसकी जिम्मेदारी ली है, वे
जैश-ए-मोहम्मद नहीं जैश-ए-शैतान हैं। उन्होंने आगे कहा कि मोहम्मद का सैनिक किसी
व्यक्ति की हत्या नहीं करता, वह मानवता के
प्रति दयालु है।
तुम जैश-ए-शैतान, जैश-ए-इबलीस
हैं। मसूद अजहर, तुम मौलाना नहीं हैं, तुम शैतान के शिष्य हो। यह लश्कर-ए-तैयबा नहीं है, यह लश्कर-ए-शैतान है। हैदराबाद में एक सभा को
संबोधित करते हुए ओवैसी भाजपा पर भी हमला बोला। ओवैसी ने कहा कि मेरे मुसलमान होने
पर शायद तुम्हें शक होगा कि ये वफादार है या एंटी नेशनल मगर सुनो मेरी एक बात को
अगर बीजेपी यह कह रही है कि मेरा बूथ सबसे मजबूत तो मैं कह रहा हूं मेरी सरहद
मजबूत तो मेरा देश मजबूत।