- Back to Home »
- Suggestion / Opinion »
- कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू को एयर चीफ मार्शल बीएस धनोआ ने दिया करारा मुंहतोड़ जवाब...
Posted by : achhiduniya
04 March 2019
एयर स्ट्राइक पर कांग्रेस नेता नवजोत सिंह
सिद्धू ने फिर विवादित टिप्पणी की है। ट्वीट करके सवाल किया,पीओके में 300 आतंकी मारे गए, हां या
ना? उन्होंने लिखा कि एयर स्ट्राइक का मकसद क्या था?
क्या आपने आतंकी मारे या पेड़ गिराये? क्या
यह चुनावी हथकंडा है? उन्होंने कहा कि सेना का राजनीतिकरण
करना बंद किया जाए। कई विपक्षी दलों द्वारा भारत की एयर स्ट्राइक पर उठाए जा रहे
सवालों के मद्देनजर एयर चीफ मार्शल बीएस धनोआ ने कहा है कि हमारा काम आतंकी
ठिकानों को तबाह करने का है।
आतंकियों के शव गिनने का नहीं। इसके साथ ही उन्होंने
कहा कि यदि सीमा पार कोई क्षति नहीं हुई तो पाकिस्तान ने प्रतिक्रिया क्यों दी?
यदि हमने जंगल में बम गिराए होते तो पाकिस्तानी प्रधानमंत्री उस पर
प्रतिक्रिया क्यों देते? पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (पीओके)
में जैश-ए-मोहम्मद के आतंकी ठिकानों पर भारतीय वायुसेना की ओर से गई एयर स्ट्राइक
पर सोमवार को वायुसेना प्रमुख बीएस धनोआ ने भी प्रेस कॉन्फ्रेंस की। इस दौरान उन्होंने
साफ तौर पर कहा हमारा काम आतंकी ठिकानों को तबाह करना है, हमारा
काम उनके शवों की गिनती करना नहीं है। यह
काम सरकार का है। बीएस धनोआ के इस बयान का मतलब है कि भारतीय वायुसेना के एयर स्ट्राइक
में पाकिस्तानी सीमा के भीतर जान-माल का बड़ा नुकसान हुआ है।
इसलिए ही पाकिस्तान
ने इस पर प्रतिक्रिया भी दी और उनके एफ-16 विमानों ने भारतीय सीमा में घुसने की
कोशिश भी की। इसी कड़ी में उनका एक विमान भी भारतीय वायुसेना ने मार गिराया। बीएस
धनोआ ने यह भी कहा कि विदेश सचिव अपने बयान में आतंकी ठिकानों पर हमले के बारे में
पहले ही बयान दे चुके हैं। हमारा काम तय किए लक्ष्य को हिट करना है। हमने अपने
टारगेट को हिट किया। वायुसेना प्रमुख धनोआ ने कहा कि वह राजनीति पर कोई टिप्पणी
नहीं कर सकते,अभिनंदन की वापसी से खुश हैं। वायुसेना प्रमुख
धनोआ ने कहा कि राफेल लड़ाकू विमान को सितंबर तक भारत के शस्त्र भंडार में आ जाना
चाहिए।