- Back to Home »
- Lifestyle / GreatAchievers »
- राष्ट्र को आपके साहस एवं दृढ़ता पर गर्व रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण ने कही विंग कमांडर अभिनंदन वर्धमान से मुलाकात कर यह बात...
राष्ट्र को आपके साहस एवं दृढ़ता पर गर्व रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण ने कही विंग कमांडर अभिनंदन वर्धमान से मुलाकात कर यह बात...
Posted by : achhiduniya
02 March 2019
विंग कमांडर अभिनंदन वर्धमान को पाकिस्तानी अधिकारियों ने 27
फरवरी को पकड़ लिया था। दरअसल, पाकिस्तानी
लड़ाकू विमानों के साथ हुई एक झड़प के दौरान उनका मिग 21 गिर गया था,लेकिन उन्होंने अपने विमान के गिरने से पहले
पाकिस्तानी वायुसेना के एफ-16 को मार गिराया था। अभिनंदन शुक्रवार देर शाम अटारी -
वाघा सीमा होते हुए भारत पहुंचे और इसके करीब ढाई घंटे बाद रात करीब पौने 12 बजे
वह वायुसेना के एक विमान से नयी दिल्ली पहुंचे। उनके भारतीय सीमा में प्रवेश करने
पर यह पाया गया कि उनकी दायीं आंख के पास सूजन है।
एयर फोर्स सेंट्रल मेडिकल
एस्टैबलिशमेंट (एएफसीएमई) में अभी उनकी मेडिकल जांच चल रही है। रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण ने शनिवार को विंग कमांडर अभिनंदन
वर्धमान से मुलाकात की और उनसे कहा कि समूचे राष्ट्र को उनके साहस एवं दृढ़ता पर
गर्व है। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। भारतीय वायुसेना के एक मेडिकल संस्थान में
हुई मुलाकात के दौरान, समझा जाता है कि अभिनंदन ने
पाकिस्तान की गिरफ्त में करीब 60 घंटे रहने के बारे में रक्षा मंत्री को विस्तार
से बताया।