- Back to Home »
- Discussion »
- जैश-ए-मोहम्मद सरगना मसूद अजहर की मौत की खबर पर राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद की बैठक मे हुआ मंथन...
Posted by : achhiduniya
04 March 2019
पुलवामा हमले की जिम्मेदारी जैश-ए-मोहम्मद ने ली थी। रविवार को अजहर के मारे जाने की खबर सोशल मीडिया पर वायरल हुई थी। न्यूज एजेंसी आईएएनएस ने भी एक रिपोर्ट के हवाले से कहा था कि बालाकोट में भारतीय वायुसेना की एयर स्ट्राइक में वह मारा गया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार रात राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद की बैठक बुलाई। इसमें जैश-ए-मोहम्मद सरगना मसूद अजहर के कथित रूप से मारे जाने की खबर पर चर्चा हुई। रविवार को अजहर के मारे जाने की खबर सोशल मीडिया पर वायरल हुई थी। हालांकि पाकिस्तानी मीडिया ने पुलवामा हमले के मास्टरमाइंड अजहर के मारे जाने की खबरों को खारिज किया है।
पाकिस्तानी न्यूज़ चैनल जियो टीवी ने मसूद
के परिवार के करीबी सूत्रों के हवाले से कहा कि वह जिंदा है। जैश ने भी मसूद के
जिंदा होने का दावा किया है। हालांकि, पाक सरकार और
उसकी आर्मी की ओर से भी इस पर कोई बयान नहीं आया है। मोदी द्वारा अपने आवास 7, लोककल्याण मार्ग पर बुलाई गई बैठक में रक्षा
मंत्री निर्मला सीतारमण, वित्त मंत्री अरुण जेटली, गृह मंत्री राजनाथ सिंह, विदेश मंत्री सुषमा स्वराज, राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (एनएसए) अजीत डोभाल और
विदेश सचिव विजय गोखले शामिल हुए थे।