- Back to Home »
- Entertainment / AjabGajab »
- गले में मोटी चेन और बदन पर काली लूंगी पहने आ रहे है 'बच्चन पांडे'
Posted by : achhiduniya
26 July 2019
ऐक्शन और कॉमेडी के सुपर स्टार अक्षय कुमार की
फिल्म का पहला लुक सामने आया है। इस लुक में अक्षय का ऐसा अवतार शायद ही पहले कभी
देखने को मिला। आने वाली फिल्म में अपना लुक शेयर करते हुए अक्षय कुमार ने इसकी रिलीज
डेट का भी ऐलान कर दिया है। इस लुक में अक्षय कुमार गले में मोटी चेन और बदन पर
काली लूंगी पहने दिखाई दे रहे हैं। उनके पूरे माथे पर चंदन का टीका लगा है, सबसे दिलचस्प बात ये है कि अक्षय के हाथों में
नान चाक नजर आ रहा है। अक्षय कुमार ने 'बच्चन पांडे' का पहला लुक शेयर करते हुए लिखा, साजिद नाडियावाला की अगली फिल्म, डायरेक्टेड बाय फरहाद सामजी में 2020 के क्रिसमस पर आ रहा हूं 'बच्चन पांडे' बनकर'।
इस फिल्म में
अक्षय के धांसू लुक को काफी पसंद किया जा रहा है। ये फिल्म अगर 2020 की क्रिसमस पर रिलीज हो रही है तो ये आमिर खान
की फिल्म 'लाल सिंह चड्ढा' से टकराएगी और तो और ये अब तक का सबसे बड़ा क्लैश
हो सकता है, क्योंकि इसी दिन अजय देवगन और रणबीर कपूर
की एक अपकमिंग फिल्म भी रिलीज हो सकती है।