- Back to Home »
- Suggestion / Opinion »
- अनुच्छेद 370 तीन भागों में बंटा हुआ,अनुच्छेद 370 खंड-1 अब भी है कायम...संविधान विशेषज्ञ सुभाष कश्यप
Posted by : achhiduniya
05 August 2019
सरकार ने सोमवार को राज्यसभा में एक ऐतिहासिक संकल्प पेश किया
जिसमें जम्मू कश्मीर राज्य से संविधान का अनुच्छेद 370 हटाने और
राज्य का विभाजन जम्मू कश्मीर एवं लद्दाख के दो केंद्र शासित क्षेत्रों के रूप में
करने का प्रस्ताव किया गया है। जम्मू कश्मीर
केंद्र शासित क्षेत्र में अपनी विधायिका होगी जबकि लद्दाख बिना विधायी वाली
केंद्रशासित क्षेत्र होगा। जम्मू-कश्मीर को लेकर राज्यसभा में गृहमंत्री अमित शाह
ने जो प्रस्ताव अनुच्छेद 370 को लेकर पेश किया है। उसको लेकर जो खबरें हैं पूरी
तरह से सही नहीं हैं। संविधान विशेषज्ञ सुभाष कश्यप ने कहा है कि प्रस्ताव में
अनुच्छेद 370 को पूरी तरह से नहीं हटाया गया है। उनका कहना है कि अनुच्छेद 370 तीन
भागों में बंटा हुआ है।
जम्मू-कश्मीर के
बारे में अस्थाई प्रावधान है जिसको या तो बदला जा सकता है या फिर हटाया जा सकता है।
अमित शाह के बयान के मुताबिक 370 (1) बाकायदा कायम है सिर्फ 370 (2) और (3) को
हटाया गया है। 370 (1) में प्रावधान के मुताबिक जम्मू और कश्मीर की सरकार से सलाह
करके राष्ट्रपति आदेश द्वारा संविधान के विभिन्न अनुच्छेदों को जम्मू और कश्मीर पर
लागू कर सकते हैं। 370(3) में प्रावधान था कि 370 को बदलने के लिए जम्मू और कश्मीर
संविधान सभा की सहमति चाहिए। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि 35A के बारे में यह तय नहीं है कि वह खुद खत्म हो
जाएगा या फिर उसके लिए संशोधन करना पड़ेगा।