- Back to Home »
- Politics »
- कोविड-19 मौतों, जीडीपी के आंकड़ों और सीमा पर चीनी आक्रमण, संस्थागत तौर पर झूठ फैला रही मोदी सरकार, देश को इसकी भारी कीमत चुकानी होगी राहुल गांधी ने छोड़ा ट्विटर बम...
कोविड-19 मौतों, जीडीपी के आंकड़ों और सीमा पर चीनी आक्रमण, संस्थागत तौर पर झूठ फैला रही मोदी सरकार, देश को इसकी भारी कीमत चुकानी होगी राहुल गांधी ने छोड़ा ट्विटर बम...
Posted by : achhiduniya
19 July 2020
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष व सांसद राहुल गांधी ने ट्वीटर के माध्यम
से मोदी सरकार पर हमलावर लहजे में कहा- भाजपा
झूठ को संस्थागत तौर पर फैला रही है। पहला- कोविड-19
टेस्ट पर बाधाएं लगाईं और मृतकों की संख्या गलत बताई। दूसरा- जीडीपी के लिए एक नई गणना पद्धति लागू की। तीसरा- चीनी आक्रमण पर पर्दा डालने के लिए मीडिया को डराया। ये भ्रम
जल्द ही टूट जाएगा और देश को इसकी भारी कीमत चुकानी होगी। उन्होंने अपने ट्वीट के
साथ कोरोना वायरस की स्थिति से जुड़ी एक खबर को भी साझा किया। राहुल गांधी
के आरोप की प्रतिक्रिया में शेखावत ने एक ट्वीट में कहा, गांधियों ने दशकों तक जो भ्रम फैलाया, भारत को उसकी बड़ी कीमत चुकानी पड़ी। देश के लिए बीमारी की आपकी कामना तिरस्कार
योग्य है।