- Back to Home »
- Property / Investment »
- सेना को मिली 300 करोड़ रुपये तक के हथियार खरीदने के लिए इजाजत से आजादी....
Posted by : achhiduniya
15 July 2020
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की अध्यक्षता वाली रक्षा खरीद परिषद (डीएसी) की बैठक में रक्षा मंत्रालय ने पूर्वी लद्दाख में चीन के साथ गतिरोध के मद्देनजर सेना के तीनों अंगों को 300 करोड़ रुपये तक की पूंजीगत खरीद का विशेष अधिकार प्रदान कर दिया जिससे कि उभरती आपात अभियानगत आवश्यकताओं को पूरा किया जा सके।
The
powers for progressing urgent Capital Acquisition cases upto Rs 300 crores have now been delegated to the Armed Forces to meet
their emergent operational requirements This will shrink procurement timelines,
ensure speedy placement of orders and start deliveries within 1 year. — Rajnath Singh
(@rajnathsingh) July 15, 2020 रक्षा मंत्रालय ने
एक बयान में कहा,डीएसी ने 300 करोड़ रुपये तक की तात्कालिक
पूंजीगत खरीद से जुड़े मामलों को आगे बढ़ाने के लिए सशस्त्र बलों को अधिकार प्रदान
कर दिए जिससे कि वे अपनी आपात अभियानगत जरूरतों को पूरा कर सकें।
इसने कहा कि इस
निर्णय के बाद खरीद से जुड़ी समयसीमा कम हो जाएगी और इससे खरीद के लिए छह महीने के
भीतर ऑर्डर देना तथा एक साल के भीतर संबंधित वस्तुओं की उपलब्धता की शुरुआत
सुनिश्चित होगी। मंत्रालय ने कहा कि उत्तरी सीमाओं पर मौजूदा सुरक्षा स्थिति तथा
देश की सीमाओं की रक्षा के लिए सशस्त्र बलों की मजबूती की आवश्यकता के मद्देनजर
डीएसी की विशेष बैठक हुई। अधिकारियों ने बताया कि खरीद से संबंधित चीजों की संख्या
को लेकर कोई सीमा नहीं है और आपात आवश्यकता श्रेणी के तहत प्रत्येक खरीद 300 करोड़
रुपये से अधिक मूल्य की नहीं होनी चाहिए।