- Back to Home »
- Sports »
- BCCI ने IPL आयोजन का शेड्यूल तैयार कर लिया यंहा खेले जाएंगे मैच...
Posted by : achhiduniya
17 July 2020
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो BCCI ने IPL का पूरा शेड्यूल तैयार कर लिया है। टूर्नामेंट UAE में 26 सितंबर को शुरू होगा और 6 नवंबर को IPL का फाइनल मैच खेला जाएगा। IPL का पूरा शेड्यूल अगस्त के पहले हफ्ते में जारी किया जा सकता है। इससे पहले गुरुवार को खबरें आई थी कि IPL में हिस्सा लेने वाले सभी भारतीय क्रिकेटर 5 हफ्तों की ट्रेनिंग के लिए UAE जा सकते हैं। ट्रेनिंग कैंप खत्म होने के बाद IPL फ्रेंचाइजियों को अपने ट्रेनिंग कैंप लगाने का मौका दिया जाएगा। स्पोर्ट्सकीड़ा में छपी रिपोर्ट् के
मुताबिक सूत्रों से जानकारी
मिली है कि BCCI के पास UAE ही IPL के आयोजन का विकल्प है। BCCI UAE में IPL आयोजित करने के लिए मंजूरी ले रही है। बता दें ऐसा दूसरी बार
होगा जब IPL
मैच UAE में
होंगे। इससे पहले साल 2014 में IPL का पहला राउंड अबु धाबी, दुबई और शारजाह में आयोजित हुआ था। आम चुनाव की वजह से UAE में पहले चरण के मुकाबले आयोजित
कराए गए थे। दुबई स्पोर्ट्स
सिटी के अध्यक्ष सलमान हनीफ ने भी गल्फ न्यूज के साथ खास बातचीत में इस बात की
पुष्टि की है कि वो IPL आयोजित करने के लिए तैयारियों
में जुटे हैं। सलमान हनीफ ने कहा कि दुबई
स्पोर्ट्स सिटी में स्थित दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम और ICC एकेडमी स्टेडियम IPL आयोजन
के लिए पूरी तरह तैयार है। बता दें दुबई
इंटरनेशनल स्टेडियम में 9 पिच हैं और ऐसे में वहां कई मैच आयोजित किये जा सकते
हैं। हर पिच पर रोजाना मैच आयोजित हो सकते हैं और साथ-साथ दूसरी पिच
अगले मुकाबलों
के लिए तैयार हो सकती हैं। UAE को IPL का आयोजन स्थल चुनने की एक और
वजह है। दरअसल दुबई पूरी दुनिया से जुड़ा हुआ है। वहां पूरी दुनिया की उड़ानें आती
हैं। इसलिए विदेशी खिलाड़ियों को ब्रिटेन, ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड, साउथ अफ्रीका, वेस्टइंडीज से UAE लाना
आसान होगा।