- Back to Home »
- Entertainment / AjabGajab »
- केंद्रीय राजमार्ग मंत्री श्री नितिन गडकरी ने किया “तुम मेरे" म्यूजिक वीडियो पोस्टर लॉन्च....
Posted by : achhiduniya
12 July 2020
केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री श्री नितिन गडकरी ने नागपुर के अभिनेता संदेश गौर के हिंदी म्यूजिक वीडियो "तुम मेरे” के "पोस्टर" को मुंबई शहर में लॉन्च किया। कार्यक्रम में केंद्र मंत्री श्री नितिन गडकरी जी के साथ विधायक विकास कुंभारे, पूर्व विधायक डॉक्टर मिलिंद माने, उत्तर नागपुर भा.ज.पा के अध्यक्ष दिलीप गौर, भोई समाज पंच कमेटी के अध्यक्ष व इस गीत के निर्माता नंदकिशोर बिसनलाल गौर, गायक पोरोमा दासगुप्ता व रतन रवानी और अभिनेता संदेश गौर उपस्तिथि थे। इस गीत को ज़ी म्यूजिक कंपनी द्वारा रिलीज़ किया जा रहा है। इसके अलावा अभिनेता संदेश गौर हिंदी फिल्म “मीराधा”, मराठी फिल्म “झिंग प्रेमाची” और "भला मानुष" में बतौर मुख्य अभिनेता व अनेकों टीवी धारावाहिक, शार्ट फिल्म और वेब सीरीज में अपनी अभिनय से दर्शकों का दिल जीत चुके है और बहुत जल्द एक नई हिंदी फिल्म में नजर आने वाले है। "तुम मेरे” में अभिनेता "संदेश गौर" के साथ मॉडल और अभिनेत्री "शिवानी द्विवेदी” और शिवानी के पिता का किरदार निभा रहे अभिनेता बृज किशोर तिवारी भी नज़र आयेंगे।
इस म्यूजिक वीडियो का निर्माण “बॉलीवुड
एंटरटेनमेंट”
और "श्री रवानी फिल्मस" के प्रोडक्शन
कंपनी के अंतर्गत किया गया हैं। इस म्यूजिक वीडियो के निर्माता श्री नंदकिशोर
बिसनलाल गौर और प्रेम सिंह हैं। इस म्यूजिक वीडियो के डायरेक्टर आर. आर.
चन्द्रवनशी और कॅमरामैन ज़ितेन्द्र कुमार हैं। इस वीडियो के गीतकार और संगीतकार रतन
रवानी हैं। इस गीत में गायक रतन रवानी के साथ टी.वी. के शो "सा रे ग म
प" की न्यायधिश, फिल्म ग़ब्बर इज़ बैक, ओक जानु जैसी सुपरहिट फिल्मो की गायिका पोरोमा दासगुप्ता हैं। पोरोमा
की मधुर और सुरिली आवाज़ ने इस गीत को और खूबसुरत बना दिया हैं। संगीतकार रतन रवानी
इससे पहले “मीराधा” और "दयाबाई" जैसी
हिंदी फिल्मों में संगीत देने के साथ-साथ अपनी सुरीली आवाज़ से दशकों का मन मोह
चुके है। इससे पहले रतन रवानी और अभिनेता "संदेश
गौर" ने म्यूजिक वीडियो “पगली तेरे लिए" में साथ
में काम किया था और वो गाना सुपरहिट रहा, दर्शक
आज भी वो गीत को सुन्ना पसंद करते हैं। "पगली तेरे लिए" गीत को "ज़ी म्यूजिक कंपनी” द्वारा रिलीज़ किया गया था। इस
म्यूजिक वीडियो की शूटिंग बांद्र वर्ली सी-लिंक, बांद्र, बैन्दस्टैंड, वसई बिच, मलाड, गोरेगाँव पर की गयी है।