- Back to Home »
- Politics »
- गृह मंत्री अमित शाह से बाबूलाल मरांडी की मुलाकात से झारखंड की राजनीति में मचा हड़कंप...भाजपा का षड्यंत्र झारखंड में नहीं चलेगा… सीएम हेमंत सोरेन ने कही बात
गृह मंत्री अमित शाह से बाबूलाल मरांडी की मुलाकात से झारखंड की राजनीति में मचा हड़कंप...भाजपा का षड्यंत्र झारखंड में नहीं चलेगा… सीएम हेमंत सोरेन ने कही बात
Posted by : achhiduniya
18 July 2020
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से बीजेपी विधायक दल नेता बाबूलाल मरांडी की दिल्ली में मुलाकात हुई। इस मुलाकात पर झारखंड के सीएम
हेमंत सोरेन ने कहा, भाजपा का षड्यंत्र झारखंड में नहीं चलेगा'। इसके साथ ही सोरेन ने आग्रह करते हुए कहा,राजस्थान जैसी स्थिति झारखंड में दोहराने की कोशिश अगर बीजेपी
करती है तो ये विपक्ष पर ही सच साबित हो जाए और बीजेपी नेता प्रतिपक्ष के लिए तरस
जाएगी। वहीं, झारखंड राजद के प्रदेश अध्यक्ष अभय सिंह ने कहा कि मरांडी ऐसे
ही अमित शाह से नहीं मिले
होगें, कुछ टॉस्क लेकर गए होगें तो
कुछ नए टॉस्क लेकर भी आ रहे होगें। साथ ही कहा बीजेपी झूठ की राजनीति करती है। उन्होंने
बीजेपी को आगाह करते हुए कहा कि हमारे सीएम कठोर निर्णय लेने वाले व्यक्ति हैं, अगर कह रहे हैं तो निश्चित तौर पर वो नेता विपक्ष बनने के लिए
तरस जाएगें,
उनके लोग भी सम्पर्क में हैं, वो नेता विपक्ष लायक नहीं बचेंगे। इस चेतावनी पर प्रदेश बीजेपी
ने
पलटवार करते हुए कहा कि नेता प्रतिपक्ष कोई खैरात में नहीं दे देंगे। अमित शाह
से मुलाकात किया तो वो हमारे नेता हैं, देश के
गृहमंत्री हैं, उन्हें झारखंड के हालात की जानकारी दी गई है। उन्होंने
विधायक बाबूलाल मरांडी की बात को याद दिलाते हुए कहा कि, नेता प्रतिपक्ष आप जेएमएम से ही चुन लें मरांडी ये पहली ही बोल
चुके हैं।