- Back to Home »
- Discussion »
- राजस्थान कांग्रेस पार्टी के डिप्टी सीएम सचिन पायलट को मनाने नतमस्तक हुआ आला कमान...
Posted by : achhiduniya
13 July 2020
ने कहा कि पिछले 48 घंटे में सचिन पायलट से कई बार चर्चा की गई है। कांग्रेस नेता
सुरजेवाला ने कहा कि अभी तक सचिन पायलट का कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है, ऐसे में हम कैसे मान लें कि वो हमारे साथ नहीं। उनकी बात सुनी
जाएगी, समझी जाएगी। यही राजस्थान में आज की मांग है। पायलट में समझौता कराने की कोशिश में कांग्रेस लगी हुई है। राजस्थान
के सियासी संकट को सुलझाने की जिम्मेदारी प्रियंका गांधी को मिली है। प्रियंका गांधी वाड्रा ने सचिन पायलट से फोन पर
बातचीत की है। 2018 में भी प्रियंका ने ही गहलोत और पायलट को समझाने का काम किया
था। उधर, राहुल गांधी ने अशोक गहलोत से फोन पर बातचीत की है। कांग्रेस के
पांच बड़े नेताओं ने सचिन पायलट से बात की है। राहुल गांधी, प्रियंका गांधी, केसी
वेणुगोपाल,
पी. चिदंबरम और अहमद पटेल ने सचिन पायलट से बात
की।