- Back to Home »
- International News »
- पाकिस्तान के बाद चीन ने रफाल के भारत पहुँचते ही की टिप्पणी....
र
कहते हैं कि भारत की क्षेत्रीय अखंडता को खतरे
में डालने का इरादा रखने वाले को फ्रांस से भारत द्वारा खरीदे गए फाइटर जेट से सावधान रहने की जरूरत है। पर्यवेक्षकों का मानना है कि उन्होंने चीन को निशाना कर
यह बात कही। रफाल फाइटर जेट के भारतीय वायुसेना में शामिल होने से केवल
पाकिस्तान ही नहीं, बल्कि चीन के भी होश उड़े हुए हैं। इसी कारण
एशिया में विस्तारवादी रणनीति अपनाए हुए ड्रैगन के सुर भी नरम पड़ते दिखाई दे रहे
हैं। रक्षा
मंत्री राजनाथ सिंह ने 29 जुलाई को 5 राफेल फाइटर जेट के अंबाला पहुंचने के बाद
ट्वीट कर कहा था कि भारत में राफेल लड़ाकू विमानों का पहुंचना हमारे सैन्य इतिहास
में एक नए युग की शुरुआत है। यह मल्टीरोल एयरक्राफ्ट निश्चित ही हमारी वायुसेना की
ताकत को बढ़ाएंगे। राजनाथ ने दो टूक कहा कि अब
किसी को अगर भारतीय
वायुसेना की ताकत को लेकर चिंता करना चाहिए तो उन्हें जो हमारी क्षेत्रीय अखंडता को खतरे में डालना चाहते हैं। वांग वेनबिन ने तंज कसते हुए कहा कि हमें उम्मीद है कि भारत में प्रासंगिक लोगों की टिप्पणी से क्षेत्रीय शांति और स्थिरता को लाभ मिल सकता है। बता दें कि राफेल के आने के बाद से भारत की हवाई ताकत में जबरदस्त इजाफा हुआ है। यह फाइटर जेट चीन और पाकिस्तान की तरफ से आने वाली किसी भी चुनौती से निपटने में सक्षम है।