- Back to Home »
- Entertainment / AjabGajab »
- नेपोटिज्म और ग्रुपिज्म पर इंडस्ट्री के शिकार हो रहे ऑस्कर विनिंग कंपोजर- म्यूजिक डायरेक्टर ए.आर. रहमान
नेपोटिज्म और ग्रुपिज्म पर इंडस्ट्री के शिकार हो रहे ऑस्कर विनिंग कंपोजर- म्यूजिक डायरेक्टर ए.आर. रहमान
Posted by : achhiduniya
25 July 2020
ऑस्कर विनिंग कंपोजर म्यूजिक डायरेक्टर ए.आर. रहमान के मुताबिक, बॉलीवुड में एक पूरा गैंग है जो उनके खिलाफ झूठी अफवाहें फैला रहा है। यह गिरोह उन्हें काम करने से रोकने की कोशिश कर रहा है। संगीतकार के मुताबिक, बॉलीवुड में उनके खिलाफ अफवाह फैलाने वाला एक पूरा गिरोह है, जो उन्हें काम करने से रोक रहा है। रेडियो मिर्ची से बातचीत के दौरान जब ए.आर. रहमान से पूछा गया कि वह हिंदी सिनेमा की जगह तमिल फिल्मों में ज्यादा काम क्यों करते हैं। इस पर संगीतकार ने कहा कि-मैं
अच्छी फिल्मों के लिए मना नहीं करता, लेकिन मुझे लगता है कि एक गैंग है, जो मुझे लेकर इंडस्ट्री में अफवाह फैला रहा है। उन्होंने आगे
कहा-जब मुकेश छाबड़ा 'दिल बेचारा' के लिए मेरे पास आए, तो
मैंने उन्हें दो दिन में गाना तैयार करके दिया था। तब मुकेश छाबड़ा ने मुझसे कहा था कि 'सर कई
लोगों ने मुझसे कहा था कि उनके पास मत जाओ, एआर
रहमान के पास मत जाओ। उन्होंने मुझे कई तरह की कहानियां भी सुनाईं। उनकी बातें
सुनने के बाद मुझे समझ आया कि हिंदी फिल्मों में मुझे काम क्यों नहीं मिल
रहा। उन्होंने
आगे कहा-मैं डार्क फिल्मों में काम करता हूं, क्योंकि
यह ग्रुप मेरे खिलाफ बिना मेरे नुकसान के सोचे मेरे खिलाफ काम कर रहा है। ये वे
लोग हैं, जो चाहते हैं कि मैं उनके साथ काम करूं, लेकिन इसके साथ ही वह ये भी चाहते हैं कि मुझे काम ना मिले,लेकिन मैं तकदीर पर पूरा विश्वास
रखता हूं। मुझे भगवान पर भरोसा है और इस बात पर भी यकीन है कि जो भी आपके पास आता
है, ईश्वर के जरिए आता है।