- Back to Home »
- Technology / Automotive »
- अब एंड्रॉयड मोबाइल एप के जरिए तुरंत असली-नकली समान के साथ सोने-चांदी की पहचान कर पाएंगे कंज़्यूमर...उपभोक्ता मंत्रालय ने किया लान्च..
अब एंड्रॉयड मोबाइल एप के जरिए तुरंत असली-नकली समान के साथ सोने-चांदी की पहचान कर पाएंगे कंज़्यूमर...उपभोक्ता मंत्रालय ने किया लान्च..
अक्सर जब भी आप मार्केट से कोई भी महंगा या सस्ता सामान खरीदते है तो उस वक्त जहां में इसके नकली होने का डर सताता है। आप पूरी कोशिश करते है की माल की गुणवत्ता के साथ वह चीज बिलकुल असली होनी चाहिए। अब आपको नकली या असली माल की पहचान तुरंत हो जाएगी। इसके लिए आपका मोबाइल ही मददगार साबित होगा। उपभोक्ता मंत्रालय ने BIS यानी भारत मानक ब्यूरो का मोबाइल ऐप (Mobile App) लॉन्च किया है। BIS मोबाइल ऐप (BIS Mobile App) पर आप बेहद आसानी से किसी भी प्रोडक्ट या ज्वैलरी के असली नकली होने की जांच कर सकते हैं। प्रोडक्ट पर दिए गए ISI मार्क लाइसेंस नंबर को मोबाइल ऐप में डाल कर चेक
किया जा सकता है कि लाइसेंस नंबर सही या नहीं। इससे प्रोडक्ट के असली या फेक होने की जानकारी मिल सकेगी। अगर लाइसेंस नंबर सही है तो ऐप पर प्रोडक्ट ब्रान्ड से लेकर, मेकिंग जैसी सभी जानकारी आ जाएंगी। इसी तरह ज्वैलरी खरीदते समय भी हॉलमार्क नंबर मोबाइल ऐप पर जांच कर सही ज्वैलरी खरीद सकते हैं। अगर लाइसेंस नंबर या हॉलमार्क नंबर सही नहीं है तो उसी मोबाइल ऐप पर आप तुरंत शिकायत या कंप्लेंट रजिस्टर कर सकते हैं। आपको आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर शिकायत रजिस्टर्ड मैसेज और कंप्लेंट नंबर आ जाएगा। सबसे पहले प्ले स्टोर से ऐप डाउनलोड करना होगा। ध्यान रहे कि ऐप के नीचे GS1 लिखा होगा। यह एंड्रॉयड
और IOS दोनों आपरेटिंग सिस्टइम्सध पर मौजूद है। यह ऐप प्रोडक्ट के पीछे दिए गए बारकोड को Scan करती है। ऐप ओपेन करें और जिस प्रोडक्ट के बारे में आप जानना चाहते हैं, उसका कोड स्कैन करें। अगर बारकोड स्कैन नहीं हो पाता है तो, Barcode के पास लिखे नंबर (GTIN) को एंटर करें। उस प्रोडक्ट की सारी जानकारी आपके सामने आ जाएगी। इसमें मैन्युफैक्चरर, प्राइस, डेट, FSSAI लाइसेंस जैसी जानकारी शामिल है।