- Back to Home »
- Property / Investment »
- मार्केट से लुप्त हो रही 2000 रुपये की करेंसी पर RBI ने किया खुलासा....
Posted by : achhiduniya
26 August 2020
सोशल मीडिया में 2000 के नोट बंद होने की अफवाहें
फैल रही है की सरकार 2000 हजार के नोटों को धीरे-धीरे प्रचलन से बाहर करने की
तैयारी में हैं। इसी बीच रिजर्व
बैंक ऑफ इंडिया ने मंगलवार को एक रिपोर्ट जारी कर बताया कि वित्त वर्ष 2019-20 में दो हजार रुपये के नए नोटों की छपाई नहीं की गई और इस दौरान दो हजार के नोटों का प्रसार भी कम हुआ
है। केंद्रीय बैंक की 2019-20 की
रिपोर्ट के मुताबिक मार्च 2018 के अंत में दो हजार के 33,632 लाख नोट प्रचलन में थे यह संख्या मार्च 2019 के अंत में घटकर 32,910 और
मार्च 2020 के आखिर में और घटकर 27,398 लाख रह गई। रिपोर्ट के अनुसार, प्रचलन
में कुल मुद्राओं में 2000 के नोट का हिस्सा मार्च, 2020 के अंत तक घटकर 2.4
प्रतिशत रह गया। यह मार्च, 2019 के अंत
में तीन प्रतिशत तथा मार्च, 2018 के अंत
में 3.3 प्रतिशत था। आंकड़ों के अनुसार दो हजार के नोटों की हिस्सेदारी
मार्च, 2020 तक प्रचलन में मौजूद कुल नोटों में घटकर 22.6 प्रतिशत रह गयी। मार्च, 2019 के अंत
में यह 31.2 प्रतिशत और मार्च, 2018 के अंत
में 37.3 प्रतिशत थी। रिपोर्ट के मुताबिक इस दौरान 500 और 200 रुपये के नोटों के प्रचलन में
उल्लेखनीय वृदि हुई। मूल्य और संख्या दोनों के लिहाज से 500


