- Back to Home »
- Lifestyle / GreatAchievers »
- पूरे देश में स्वच्छता सर्वेक्षण 2020 मुहिम में बल्लारपुर शहर बना बेस्ट सेल्फ सस्टेनेबल शहर,मिला अव्वल स्थान...
पूरे देश में स्वच्छता सर्वेक्षण 2020 मुहिम में बल्लारपुर शहर बना बेस्ट सेल्फ सस्टेनेबल शहर,मिला अव्वल स्थान...
नई दिल्ली में केंद्रीय आवास एवं शहरी कार्य राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार हरदीप एस.पुरी, आवास एवं शहरी कार्य मंत्रालय के सचिव दुर्गा शंकर मिश्र की उपस्थिति में कोरोना संकट के मद्देनजर आनलाईन दे गई जानकारी के तहत केंद्र सरकार की ओर से आयोजित स्वच्छ सर्वेक्षण 2020 मुहिम में बल्लारपुर शहर ने बेस्ट सेल्फ सस्टेनेबल शहर (बेस्ट जोन) कैटेगिरी में पूरे देश में प्रथम आने का सम्मान हासिल किया है। स्वच्छ सर्वेक्षण 2020 के पुरस्कार की सूची में नगर परिषद बल्लारपुर का नाम सम्मिलित होने से उक्त मानांकन के लिए नगर परिषद के उत्कृष्ट कार्य के लिए केंद्र सरकार के गृहनिर्माण एवं नागरी कार्य मंत्रालय द्वारा जारी किए निष्कर्षो के आधार पर
बल्लारपुर नगर परिषद देश के वेस्ट जोन में 50 हजार से 1 लाख आबादी वाले शहरों की कैटेगिरी में स्वच्छ सर्वेक्षण 2020 अंतर्गत संपूर्ण भारत में उत्कृष्ट कार्य किए जाने पर चौथा स्थान प्राप्त किया है। साथ ही बेस्ट सेल्फ सस्टेनेबल शहर पुरस्कार की श्रेणी में वेस्ट जोन में 50 हजार से 1 लाख की आबादी वाले शहरों के कैटेगिरी में बल्लारपुर शहर ने संपूर्ण भारत में अव्वल स्थान प्राप्त किया है। बल्लारपुर को यह सम्मान दिलाने के लिए नगराध्यक्ष हरीष शर्मा, मुख्याधिकारी विजयकुमार सरनाईक, तत्कालीन मुख्याधिकारी विपीन मुदधा ने शहर की संपूर्ण जनता, व्यापारी एवं नगर पालिका के सभी पदाधिकारी, अधिकारी, कर्मचारी एवं विशेष रुप से स्वच्छता कर्मचारी एवं स्वच्छता काम से संबंधित ठेकेदारों का आभार माना है।

