- Back to Home »
- Politics »
- लालू प्रसाद यादव के समधी चंद्रिका राय 3 अन्य विधायको के साथ राष्ट्रीय जनता दल (RJD) छोड़ नितीश कुमार की जेडीयू (JDU) में होंगे शामिल...
लालू प्रसाद यादव के समधी चंद्रिका राय 3 अन्य विधायको के साथ राष्ट्रीय जनता दल (RJD) छोड़ नितीश कुमार की जेडीयू (JDU) में होंगे शामिल...
लालू प्रसाद यादव के समधी चंद्रिका राय राष्ट्रीय जनता दल (RJD) छोड़कर नीतीश कुमार की जेडीयू (JDU) में शामिल होने जा रहे हैं। लालू प्रसाद के समधी चंद्रिका राय समेत राजद के तीन विधायक गुरुवार को जदयू में शामिल होंगे। इनमें राम लखन सिंह यादव के पौत्र और पालीगंज के विधायक जयवर्द्धन यादव तथा पूर्व केन्द्रीय मंत्री अली अशरफ फातमी के बेटे विधायक फराज फातमी शामिल हैं। फराज को राजद ने महेश्वर यादव और प्रेमा चौधरी के साथ पहले ही अपनी पार्टी से निकाल दिया है। फराज फातमी भी महेश्वर और प्रेमा चौधरी के साथ ही जदयू में शामिल होने वाले थे, लेकिन दो दिन पहले आयोजित मिलन समारोह में दिल्ली में होने के कारण वे शामिल नहीं हो पाए। चंद्रिका राय छपरा के परसा विधानसभा सीट से विधायक हैं और उन्होंने फरवरी में ही आरजेडी छोड़ दी थी। वो तेज
![]() |
| {लालू प्रसाद यादव के समधी चंद्रिका राय} |
प्रताप यादव के ससुर हैं। बता दें कि तेज प्रताप यादव और उनकी पत्नी ऐश्वर्या राय के बीच रिश्ते बेहद खराब हो गए हैं और मामला तलाक लेने तक पहुंच गया है। तलाक का केस फिलहाल कोर्ट में लंबित है। इसी दौरान ऐश्वर्या राय ने लालू परिवार पर प्रताड़ना का भी आरोप लगाया था जिसके बाद चंद्रिका राय ने आरजेडी छोड़ दी थी। जयवर्धन यादव पटना के पालीगंज विधानसभा सीट से विधायक हैं जबकि केवटी से आरजेडी विधायक हैं। फराज फातमी को पार्टी ने 2 दिन पहले ही निकाल दिया था। फराज फातमी आरजेडी के पूर्व सांसद और एक वक्त लालू के करीबी रहे अशरफ अली फातमी के बेटे हैं। जानकारी के मुताबिक जदयू के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष व ऊर्जा मंत्री बिजेन्द्र प्रसाद यादव गुरुवार की दोपहर ढाई बजे प्रदेश जदयू मुख्यालय में इन तीनों को दल में शामिल करायेंगे। बहरहाल जदयू नेता दारोगा राय और रामलखन सिंह यादव, इन दो नामचीन यादव परिवारों के विधायकों के जदयू में शामिल कराने के अवसर को खास मान रहे हैं।

